जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण,
डायरिया पीड़ित मरीजों को तत्काल समुचित इलाज की व्यवस्था करने के दिये निर्देश,
बाँदा - जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने आज जिला अस्पताल में डायरिया की बीमारी के भर्ती मरीजों का निरीक्षण कियाl निरीक्षण के दौरान उन्होंने डायरिया के भर्ती मरीजों से उनके उपचार के संबंध में वार्ता कर दिए जा रहे चिकित्सा उपचार के संबंध में जानकारी प्राप्त कीl जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित चिकित्सकों को निर्देश दिया कि डायरिया से पीड़ित मरीज के अस्पताल में आते ही तत्काल उसे समुचित इलाज की व्यवस्था की जाएl इसमें किसी प्रकार की कोताही न बरती जाएl
उन्होंने ट्रामा सेंटर, व जिला अस्पताल में भर्ती मरीज मुस्कान व रेशमा तथा सुधा व अन्य मरीज से वार्ता करते हुए इलाज के संबंध में जानकारी करते हुए बेहतर चिकित्सा सुविधा दिए जाने के निर्देश दिएl उन्होंने ट्रामा सेंटर के मुख्य द्वार के बाहर टंकी से जल रिसाव को तत्काल ठीक कराए जाने के निर्देश दिए, इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल में गंदगी न फैले इसके लिए जगह-जगह पर डस्टबिन रखवाये जाने के संबंध में भी निर्देशित कियाl उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से प्रतिदिन आने वाले डायरिया रोग से संबंधित मरीजों की संख्या के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं तथा व्यवस्थाएं रखने के निर्देश दिए l निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश मौर्य, सीएमएस डॉ एसएन मिश्रा, डॉ विनीत सचान सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहेl