काॅवण यात्रा/श्रावण माह सहित अन्य त्यौहारों को लेकर सम्पन्न हुई बैठक,

 काॅवण यात्रा/श्रावण माह सहित अन्य त्यौहारों को लेकर सम्पन्न हुई बैठक,



रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव


 जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभागार में सावन माह में आयोजित होने वाले काॅवण यात्रा/श्रावण शिवरात्रि एवं अन्य त्यौहारों को शान्ति एवं कुशलता से सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने शहरी क्षेत्र में अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत तथा ग्रामीण क्षेत्र में जिला पंचायत राज अधिकारी को सभी शिव मन्दिरों में सफाई अभियान चलाकर प्रतिदिन सफाई कराये जाने एवं मार्गों की स्ट्रीट लाइट को ठीक रखने के निर्देश दिये। उन्होंनेे क्षेेत्राधिकारी पुलिस एवं उप जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि मण्डी समितियों से सम्पर्क करके प्रमुख शिव मन्दिरों में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने गिरवां भूतेश्वर मन्दिर, बाम्बेश्वर मन्दिर, कालिंजर में नीलकण्ठ महादेेव मन्दिर एवं अन्य अधिक भीड वाले प्रमुख शिव मन्दिरों में पब्लिक एडेªस सिस्टम लगाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को त्यौहारों केे दौरान एवं मन्दिर वाले क्षेत्रों में समुचित विद्युत आपूर्ति रखने एवं जर्जर तारों को ठीक कराये जाने के निर्देश दियेे।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अभियंता को निर्देशित किया कि काॅवण यात्रा के मार्ग एवं शिव मन्दिरों केे रास्तों की सड़क की मरम्मत तत्काल करायें। उन्होंने काॅवण यात्रा के दौरान प्राथमिक उपचार हेतु आवश्यक दवाइयों सहित एम्बुलेन्स की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मन्दिरों में लाइट की वैकल्पिक व्यवस्था हेतु जनरेटर आदि की व्यवस्था मन्दिर कमेटियों के द्वारा कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रमुख शिव मन्दिरों एवं काॅवण यात्रा मार्ग में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस तथा महिला पुलिस कर्मियों की भी ड्यूटी लगाये जाने केे निर्देश दिये। उन्होंने प्रमुख मन्दिरों में फायर ब्रिगेड की भी व्यवस्था रखे जाने के निर्देश दिये।

बैैठक में अपर पुलिस अधीक्षक श्री लक्ष्मी निवास मिश्रा ने निर्देश दिये कि आगामी त्यौहारों को शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस विभाग द्वारा आवश्यक व्यवस्थायें की गयी हैं तथा असमाजिक तत्वों एवं गडबडी करने वालों पर कडी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि त्यौहारों के दौरान किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र का प्रयोग नही किया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि तेज आवाज में ध्वनि प्रसारित यंत्र डीजे का उपयोग नही करें अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी त्यौैहार मिलजुल कर शान्तिपूर्वक, सौहार्द के साथ मनायें।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र