विद्यालय के बगल में देशी शराब का ठेका खुलने पर महिलाओं एवं छात्र छात्राओं ने जताया विरोध

 विद्यालय के बगल में देशी शराब का ठेका खुलने पर महिलाओं एवं छात्र छात्राओं ने जताया विरोध




कानपुर।महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नजफगढ़ गांव में विद्यालय के बगल में नया खुले देशी शराब ठेका का ग्रामीण महिलाएं स्कूली बच्चों ने शराब बिक्री का विरोध कर रहे हैं। इसके चलते शराब ठेका गांव से हटाने पर मंथन शुरू कर दिया गया है। बुधवार को गांव की महिलाओं और युवा-बच्चों समेत गांव में स्थित सरकारी शराब के ठेके पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। पुलिस विभाग की टीम से साफ कह दिया कि ठेका गांव से बाहर खुलवाएं। वहीं ग्रामीणों ने दुकान नहीं खुलने दी। वही नजफगढ़ गांव निवासिनी सुमित्रा ने बताया कि एक देशी शराब का ठेका खोला गया है जो बस्ती से सटा हुआ है। एवं पंचायत भवन और एक प्राइवेट जूनियर हाईस्कूल के बिल्कुल नजदीक है। यहां सुबह से ही देर रात तक अराजकतत्वों का जमावाड़ा लगा रहता है। जिससे मोहल्ले के लोगों का जीना दूभर हो गया है। गांव के लोगों के द्वारा विरोध किया गया जिस पर अराजकतत्वों के द्वारा गाली-गलौच दी गई तथा मारपीट पर आमादा हो जाते हैं। गांव के मुख्य रास्ते पर स्थित होने के कारण महिलाओं का निकलना दूभर हो गया है। स्कूल के पास में होने के कारण इसका बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। बुधवार को ग्रामीण महिलाएं व स्कूली बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर शराब की दुकान को गांव के बाहर करने के लिए विरोध प्रदर्शन किया। शराब ठेका दूर हटाओ बच्चों का भविष्य बचाओ के जमकर नारे लगाए गए। ग्रामीणों ने बताया कि शराब की बिक्री सुबह से ही शुरू हो जाती है। लोग शराब पीकर अराजकता फैलाते है। शराब ठेका को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। वहीं, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर सुंहैला चौकी इंचार्ज भूपेंद्र कुमार यादव पहुंचकर सभी आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया। और शराब ठेका गांव के बाहर कराने का आश्वासन दिया गया। ग्रामीणों में सुमित्रा, आशा, सीमा देवी, कुसमा, राधिका, शशि, वंदना, सोमवती, शैलजा, नन्हकी, विनीता, प्रिया मिश्रा, कांति,राजकुमारी, राहुल कुमार ग्राम प्रधान, शिव बहादुर सिंह, अवधेश, मनोहर सिंह, कल्लू समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ