दुर्घटना में घायल वृद्ध की मौत

 दुर्घटना में घायल वृद्ध की मौत



बिंदकी फतेहपुर।बकेवर थाना क्षेत्र के जहानाबाद चौडगरा हाइवे के रामपुर मोड़ के पास हुई दुर्घटना में घायल वृद्ध की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।

थाना बकेवर मे मृतक के पुत्र अंकित पटेल के द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया है कि उसके पिता शिव लाल वर्मा उम्र 65 वर्ष निवासी रसूलपुर बकेवर गत शाम को बकेवर की ओर से ग्राम गंगरावल हरदासपुर की ओर स्थित अपने खेत जा रहा था। जैसे ही रामपुर मोड़ के समीप पहुंचा जहानाबाद की ओर से चौडगरा की तरफ जा रहे किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें कुचल दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर अवस्था में उन्हें लेकर जब कानपुर जा रहे थे रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई। थानाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मृतक के पुत्र अंकित पटेल की ओर से मिली तहरीर के मुताबिक कार्यवाही की जा रही है।

टिप्पणियाँ