विकासखण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेलों (खरीफ एवं रबी) का होगा आयोजन

 विकासखण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेलों (खरीफ एवं रबी) का होगा आयोजन





बाँदा - मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य ने बताया ह की कृषि उत्पादन में वृद्धि के लिए कृषि प्रसार, कृषि निवेश तथा तकनीकी प्रबन्धन योजना के अन्तर्गत संचालित कृषि सूचना तंत्र के सुदृढीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के कियान्वयन हेतु विकासखण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेलों (खरीफ एवं रबी) के आयोजन के निर्देश दिये गये हैं, जिसमें विकासखण्ड के अन्तर्गत सभी गावों के किसानों, कृषि, उद्यान, पशुपालन, रेशम, सहकारिता, सिंचाई, विद्युत एग्रो आदि विभागों के अधिकारियों, बँकर्स, एन0जीवओ० एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक भाग लेंगे। विकासखण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेले के दिन कृषि सम्बन्धी जानकारी के साथ विकासखण्ड के चयनित लाभार्थी कृषकों को कृषि उपकरण एवं अनुदान पर कृषि निवेश उपलब्ध कराया जाएगा। कृषि एवं सम्बद्ध विभागों की प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी। एक दिवसीय मेले के साथ ही राजकीय कृ षि बीज भण्डार पर कृषि द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं तथा कृषि नवीनतम तकनीकी की जानकारी मुद्रित प्रदर्श का प्रदर्शन बीज भण्डार में उचित स्थान पर किया जायेगा तथा बीज / सूक्ष्म पोषक तत्व एवं जिंक आदि कय करने हेतु आने वाले कृषकों को राजकीय कृषि बीज भण्डार पर उपस्थित विशेषज्ञ / तकनीकी कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा कृषि से सम्बन्धित जानकारी उपजब्ध करायी जायेगी। इस अवसर पर विभाग एवं निजी सहभागिता (उर्वरक, बीज, कृषि रक्षा सामग्री एवं कृषि उपकरणों के निजी विक्रेता) के आधार पर प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जायेगा।

उक्त कृषि निवेश मेलों के आयोजन में निम्न प्रकार किया जा रहा है।

दिनांक 25 जुलाई 2023 को विकासखंड महुआ, दिनांक 26 जुलाई 2023 को विकासखंड तिंदवारी, दिनांक 27 जुलाई 2023 को विकासखंड बड़ोखर खुर्द, दिनांक 28 जुलाई 2023 विकासखंड बिसंडा, दिनांक 31 जुलाई 2023 विकासखंड कमासिन, दिनांक 1 अगस्त 2023 विकासखंड बबेरू, एवं दिनांक 2 अगस्त 2023 विकासखंड जसपुरा कृषि निवेश योजना किया जा रहा है।

उक्तानुसार आयोजित होने वाले प्रत्येक खरीफ कृषि निवेश मेले में कम से कम 350-400 कृषकों की सहभागिता अनिवार्य रूप से करायी जाये, यह सम्बन्धित विकासखण्ड के क्षेत्रीय कर्मचारियों का दायित्व होगा। कृषकों के आवागमन पर कोई व्यय का प्राविधान नहीं है। कृषकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का दायित्व सम्बन्धित भण्डार प्रभारी एवं तहसील उस्तरीय विषय वस्तु विशेषज्ञ का होगा।

टिप्पणियाँ