तालाब में डूबने से मासूम की मौत, परिजनों दिखाई थी गुमशुदगी

 तालाब में डूबने से मासूम की मौत, परिजनों दिखाई थी गुमशुदगी




कानपुर।कानपुर कमिश्नरेट के नरवल थाना क्षेत्र के अंतर्गत तालाब में डूबने से एक 8 साल मासूम लड़के की मौत हो गई। हादसे की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। मिली जानकारी के अनुसार नरवल कस्बा निवासी दिनेश सोनकर का (08) वर्षीय बेटा अंश सोनकर रविवार की शाम समय करीब 4 बजे बिना बताए घर से लापता हो गया था। अंश के परिजनों ने काफी ढूढने का प्रयास किया। लेकिन अंश का कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद परिजनों ने नरवल थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया। सोमवार सुबह घर से कुछ दूरी पर स्थित एक तालाब में शव पाया गया। ग्रामीणों ने तालाब में बहते शव को देखा तो परिजनों को जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले की छानबीन शुरू की। वहीं हादसे के सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, मृतक मासूम के पिता दिनेश सोनकर ने बताया कि घर के पास स्थित तालाब में एक चिड़िया का घोंसला है उसी घोसले को देखने के लिए अंश आता-जाता था परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
आयुष्मान भवः की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में संपन्न हुई
चित्र
सेनानायक द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएसी के जवानों को शपथ दिलाकर उनके कर्तव्य को दिलाया गया याद
चित्र
हुंडई शोरूम रुमा में तिजोरी तोड़कर 08.50 लाख की चोरी, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
चित्र
सड़क में बिखरी गिट्टियों के कारण दुर्घटनाएं बड़ी
चित्र
यज्ञ करने से जीवन होता सफल :आचार्य विश्वव्रत शास्त्री
चित्र