संदिग्ध हालत में दो महिलाआंे ने फांसी लगा दी जान

 संदिग्ध हालत में दो महिलाआंे ने फांसी लगा दी जान


- मायके पक्ष ने ससुरालीजनों पर लगाया हत्या का आरोप

फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो महिलाओं ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतकों के परिजनों ने ससुरालीजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के तौरा गांव निवासी शिवा की 20 वर्षीय पत्नी रेशमा देवी ने गुरूवार की शाम घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका की मां सुनीता देवी पत्नी स्व. रामसुमेर निवासी औरेई थाना थरियांव ने बताया कि उसने अपनी पुत्री की शादी 27 फरवरी 2023 में किया था। शादी के बाद से ही ससुरालीजन बीस ग्राम सोने की मांग को लेकर उसकी पुत्री को प्रताड़ित करते थे। मांग पूरी न होने पर सांस चंदा देवी, ननंद रेखा सहित अन्य लोगों ने उसकी पुत्री की हत्या करने के बाद शव को फांसी पर लटका दिया। इसी प्रकार चांदपुर थाना क्षेत्र के परसेठा गांव निवासी रोहित की 25 वर्षीय पत्नी रानी देवी ने बीती रात संदिग्ध अवस्था में घर के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के भाई रवि निवासी खांडे थाना मौदहा जिला हमीरपुर ने बताया कि उसने अपनी बहन की शादी 2019 में किया था। शादी के कुछ दिन बाद विवाद हुआ। जिस पर मामला कोर्ट तक पहुंच गया। कुछ महीने बाद समझा-बुझाकर उसकी बहन को घर ले गये। इसके बाद दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा। मांग पूरी न होने पर पति समेत ससुरालीजनों ने उसकी बहन की हत्या कर शव फांसी पर लटका दिया। भाई ने बताया कि सास ममता, चाचा राम कुमार, भाई बृजनंद ने घटना को अंजाम दिया है। उधर पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रही है।

----------------------------------------------------------------------------------

एचटी लाइन से वृद्धा झुलसी

फतेहपुर। किशनपुर कस्बे में शुक्रवार की सुबह घर के ऊपर से गई एचटी लाइन की चपेट में आ जाने से 60 वर्षीय वृद्धा झुलस गई। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार किशनपुर कस्बा निवासी राम कृपाल की पत्नी भिखनी देवी आज सुबह छत पर कपड़े फैलाने गई थी। तभी ऊपर से गई एचटी लाइन की चपेट में आकर झुलस गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने वृद्धा को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है।

----------------------------------------------------------------------------------

बस की छत से गिरकर चालक घायल

फतेहपुर। धाता थाना क्षेत्र के ग्राम महेवा में गुरूवार की रात सोते समय बस से नीचे गिरकर 40 वर्षीय चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के पटेरूवापर निवासी गंगाचरन का पुत्र पप्पू प्राइवेट बस चालक है। बताते हैं कि गुरूवार की रात वह धाता थाना क्षेत्र के महेवा गांव गया था। रात अधिक होने पर वह बस की छत पर सो रहा था। तभी अचानक सोते समय वह नीचे गिरकर घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल चालक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

----------------------------------------------------------------------------------

सड़क हादसों में वृद्धा समेत तीन घायल

फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान वृद्धा समेत तीन लोग घायल हो गये। जिन्हंे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव निवासी शिवनाथ का 55 वर्षीय पुत्र बाबूलाल बाइक से किसी काम से जा रहा था। जब वह बिलंदा के समीप एनएच-2 पर पहुंचा तभी तेज रफ्तार आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गया। इसी प्रकार ललौली थाना क्षेत्र के छींट का पुरवा गांव निवासी स्व. रामाराज का 55 वर्षीय पुत्र अरविंद राधानगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रोड किनारे खड़ा था। तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे वह घायल हो गया। जबकि रायबरेली जनपद के थाना भोजपुर गांव सरेनी निवासी स्व. कालीशंकर की पत्नी रानी देवी आज दोपहर अपने पुत्र के साथ बाइक से फतेहपुर जनपद आ रही थी। जैसे ही यह अपने गांव से कुछ दूर पहुंची तभी अचानक एक बंदर बाइक के ऊपर कूद पड़ा। जिससे महिला चलती बाइक से गिरकर घायल हो गई। जनपद करीब होने के कारण महिला को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। वहीं अन्य दो घायलों को सरकारी एंबुलेंस से जिला चिकित्साल में भर्ती कराया गया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया निरीक्षण
चित्र
अभिषेक श्रीवास्तव ने कायस्थ समाज सहित बांदा जिले का नाम किया रोशन
चित्र
गोष्ठी के माध्यम से संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर दिया जोर
चित्र
सत्य सनातन धर्म जागरण हेतु आचार्यकुलम द्वारा सामूहिक उपनयन संस्कार कार्यक्रम का किया गया आयोजन
चित्र
आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं व संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक संपन्न
चित्र