जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद फतेहपुर का किया गया गठन

 जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद फतेहपुर का किया गया गठन




फतेहपुर।जिलाधिकारी / अध्यक्ष जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद फ़तेहपुर श्रीमती श्रुति ने बताया कि भूगर्भ जल विभाग / सदस्य सचिव राज्य, भूगर्भ जल प्रबन्धन और विनियामक प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश के पत्र के परिपालन में  जनपद में "जिला भूगर्भ जल प्रबन्धन परिषद फतेहपुर" का गठन किया गया है, तथा निदेशक, भूगर्भ जल विभाग / सदस्य सचिव, राज्य भूगर्भ जल प्रबन्धन नियामक प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं उत्तर प्रदेश भूगर्भ जल (प्रबन्धन और विनियमन) अधिनियम के सापेक्ष प्राप्त आवेदन पत्रों के निस्तारण हेतु आन-लाइन वेब पोर्टल (upgwdonline.in) विकसित किया है। जिसके क्रम में जनपद स्तरीय टास्क फोर्स टीम प्राप्त आवेदन को प्राविधानों के अनुसार सत्यापित आख्या प्रस्तुत करने के तत्पश्चात् ही एन०ओ०सी० दिया जाना सम्भव हो पाता है। उक्त अधिनियम के अन्तर्गत विविध प्राविधानों यथा वाणिज्यिक, औद्योगिक, अवसंरचनात्मक एवं सामूहिक भूगर्भ जल उपयोक्ताओं को भूगर्भ जल पोर्टल में अधिनियम के तहत पंजीकरण / रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है। जिस क्रम में नोटिस दिया जाता है कि 30 दिवस के अन्दर उक्त पोर्टल में आनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें, अन्यथा कि स्थिति में उल्लेखित प्राविधानों के अनुसार अधिनियमों का उल्लंघन करने पर दण्डात्मक कार्यवाही किया जायेगा।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र