डेढ़ माह पूर्व लाखों की लागत से बना नाला बारिश में हुआ धराशाही
हुसैनगंज (फतेहपुर)।जिला पंचायत निधि योजना से डेढ़ माह पूर्व लाखों की लागत से बना नाला बारिश में हुआ धराशाही!लाखों की लागत से बने नाले में ग्रामीणों ने घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल का लगाया आरोप! ठेकेदार की मनमानी की खुली पोल, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया नाला।ग्रामीणों ने नाला निर्माण में हुई धांधली की शासन स्तर पर की शिकायत।
हुसैनगंज कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप जिला पंचायत निधि योजना के अंतर्गत लाखों की लागत से बना नाला पहली बारिश में ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया, नाला निर्माण में कमीशन बाजी के चलते नाला दो माह में ही धराशाई हो गया! नाला निर्माण के समय ग्रामीणों ने घटिया निर्माण सामग्री इस्तेमाल किए जाने का विरोध भी किया था लेकिन ठेकेदार अपनी मनमानी के आगे एक भी ना सुनी!अब ठेकेदार की मनमानी करने का नतीजा सबके सामने है! ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार ने नाला निर्माण में पारदर्शिता नहीं बरती और कमीशन बाजी के चक्कर में घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया, यही वजह है कि पहली बारिश में ही डेढ़ माह के भीतर नाला कई जगह पर ध्वस्त हो गया।
बताते हैं कि जिला पंचायत की 15 वा वित्त योजना के अंतर्गत 319 मीटर का नाला जिसकी लागत करीब 15 लाख बताई जा रही है डेढ़ माह पूर्व निर्माण पूरा कराया गया था, निर्माण के समय आसपास के ग्रामीणों ने घटिया निर्माण सामग्री लगाए जाने का ठेकेदार पर आरोप लगाया था, और ग्रामीणों ने काम बंद करा दिया था, बाद में ठेकेदार आकर सही ढंग से काम कराए जाने का आश्वासन दिया, और काम शुरू कराया, लेकिन ठेकेदार ने अपनी मनमर्जी के मुताबिक काम कराया और चलता बना! इसका यही नतीजा अब बारिश में देखने को मिला जो कई जगह से नाला गिर गया, ग्रामीणों का आरोप है कि नाला निर्माण में पारदर्शिता नहीं बरती गई, ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण सामग्री से नाला निर्माण कराए जाने की शिकायत ग्रामीणों ने शासन स्तर पर की है।