बिजली आपूर्ति पर्याप्त न होने के कारण किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर सौपा ज्ञापन,

 बिजली आपूर्ति पर्याप्त न होने के कारण किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर सौपा ज्ञापन,





बांदा:-  धान के लिए पर्याप्त बिजली आपूर्ति न होने से परेशान किसानों की समस्या को लेकर जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह पटेल के नेतृत्व में आज जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बिजली कटौती संबंधी समस्या से अवगत कराते हुए आगामी एक सप्ताह में इस समस्या के समाधान न होने पर किसान हित में आंदोलन करने की चेतावनी दी है। दिए गए ज्ञापन अनुसार पिछले कुछ दिनों से तहसील बबेरू के सभी फीडरों पर किसानों को पर्याप्त बिजली प्राप्त नहीं हो रही है जिससे किसानों की धान की फसल सूखने की स्थिति बन रही है। वही समगरा विद्युत उपकेंद्र  पर अधिकारी लाइन फाल्ट का बहाना बना कर किसानों को बिजली दे ही नहीं रहे है। यही स्थति अन्य विद्युत उपकेंद्रों पर भी है। सरकार के द्वारा किसानों को फसल के लिए विद्युत सप्लाई हेतु अलग फीडर या विद्युत लाइन की व्यवस्था की गई है। फिर भी कृषि कार्य के लिए किसानों को समय पर विद्युत सप्लाई नहीं की जा रही है। जबकि धान की फसल के लिए 12 घंटे बिजली उपलब्ध होनी चाहिए। जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह पटेल ने ज्ञापन दिए जाने के दौरान जिला अधिकारी से किसानों को 12 घंटे कृषि कार्य के लिए बिजली उपलब्ध कराने की मांग करते हुए चेतावनी भी दी है कि यदि आगामी एक सप्ताह में मांग के अनुरूप बिजली किसानों को उपलब्ध नहीं होती है तो बबेरू विधानसभा के सभी किसान साथी जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह पटेल के नेतृत्व में बिजली संबंधी समस्या को लेकर आन्दोलन करेगे।

इस बार बारिश अपेक्षा के अनुरूप न होने और धान उत्पादन बाहुल्य क्षेत्र में पर्याप्त बिजली न मिलने से ऐसे किसान विशेष रूप से परेशान हैं जो सिंचाई हेतु संसाधन (पंप) होने के बावजूद बिजली के अभाव में धान के लिए सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। विद्युत उपकेंद्र समगरा क्षेत्र के किसानो ने बताया कि उनकी जमीन पर इस बार धान रोपाई करनी थी। खेत तैयार है। धान रोपाई से पहले खेत को पानी से भरना पड़ता है। लेकिन जितनी बिजली मिल रही है उससे खेत भरना असंभव है। बारिश भी अच्छी हो जाए तो काम चल जाए। लेकिन ऐसी बारिश भी नहीं हो रही है। यही हाल विद्युत उपकेंद्र मुरवल क्षेत्र का है। यहां के किसानो के अनुसार पर तीन विद्युत फीडर  हैं। लेकिन तीनों फीडरों की स्थिति भी बिजली आपूर्ति को लेकर दयनीय है। आठ-आठ घंटे प्रति फीडर बिजली सप्लाई भी कटौती के साथ दी जा रही है। बहाना एक ही है और वह है फाल्ट और मशीनों की क्षमता कम है, इस मौके पर पूर्व मंत्री शिवशंकर सिंह पटेल, महानंद पटेल, पूर्व प्रधान समरजीत पटेल, मनीष पटेल पूर्व प्रत्यासी जिला पंचायत सदस्य, रामकिंकर पटेल, अनुज पटेल प्रधान, अक्षय कुमार पटेल, अमर सिंह पटेल, विजयराम पटेल सहित सैकड़ों ग्रामीणों तथा 

विद्युत उपकेंद्र समगरा अंतर्गत समसुद्दीनपुर, पिंडारन , भभुआ, काजीटोला, जलालपुर, सहित दर्जनों गांव के लोग मौजूद रहे...

टिप्पणियाँ
Popular posts
आयुष्मान भवः की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में संपन्न हुई
चित्र
सेनानायक द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएसी के जवानों को शपथ दिलाकर उनके कर्तव्य को दिलाया गया याद
चित्र
हुंडई शोरूम रुमा में तिजोरी तोड़कर 08.50 लाख की चोरी, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
चित्र
सड़क में बिखरी गिट्टियों के कारण दुर्घटनाएं बड़ी
चित्र
यज्ञ करने से जीवन होता सफल :आचार्य विश्वव्रत शास्त्री
चित्र