आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल को लिखित शिकायत पत्र देकर किसानों ने लगाई न्याय की गुहार
बांदा -ग्राम पंचायत अलोना में आवाडा पावर प्लांट के द्वारा सरकारी चकरोड व ग्रामसभा की जमीन मेंब्अधिग्रहण किया गया है जिसको मंडलायुक्त से हटवाने की मांग की आपको बता दें पूरा मामला आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल कार्यालय का है जहां पर शुक्रवार को पीड़ित ग्राम अलोना व तहसील पैलानी जिला-बाँदा उ० प्र० के मूल निवासी , हम पीड़ित गणों के ग्राम में आवाडा पावर प्लांट का काम चल रहा है। जिसमे ग्राम वासियों की सरकारी रास्ता जो खेतो को जाता है उसमे वैरियल लगाकर रास्ता को बंधित कर दिया है। खेत जाने में किसानो को समस्यों का सामना करना पड़ता है। ग्राम समाज की जमीन को भी अधिग्रहण कर लिया है और अपने गार्ड व गनमैन भी लगा दिया है ,जो किसानो को
खेत जाने में रोक लगा रहे है हम ग्राम वासी उपजिलाधिकारी महोदय पैलानी को अवगत
कराया, इसके बाद चकबंदी लेखपाल व तहसीलदार पैलानी मौके पर आये लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गयी और लेखपाल के द्वारा किसानो को धमकी भी दी गयी कि ज्यादा कार्यवाही आगे करोगे तो तुम्हारे खेत जंगल में निकलवा के चला दिये जायेगे और तुम लोगों के खिलाफ मुक़दमा लिखवा दिया जायेगा, और यहाँ से किसी भी किसान को रास्ता नहीं मिलेगा। ग्राम समाज की जमीन को अधिग्रहण कर लिया है ,और ग्राम प्रधान के मना करने पर नहीं माने और कहा कि जिलाधिकारी का आदेश है कि काम नहीं रुकेगा | मांग है कि हम किसान भाइयों के लिए खेतो में जाने केलिए कोई रास्ता नहीं है ।
हम किसानो को रास्ता दिलाया जाऐ,ग्राम सभा की जमीन अधिग्रहण को तत्काल रोका जाए , इस मौके पर सुमित प्रधान ग्राम पंचायत आलोना, कौशल सिंह, सुधीर,शिवबरन सिंह, पवन सिंह, पुष्पेंद्र, अंकुल सिंह, योगेन्द्र कुमार, देवी दयाल, शिवा सिंह, अरविंद गुप्ता सहित अन्य किसान व अन्य लोग मौजूद रहे।