कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में संपन्न
फतेहपुर।कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में मंत्री,सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग,खादी ग्रामोद्योग एवं ग्रामोद्योग,रेशम उद्योग हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग उ0प्र0 सरकार/प्रभारी मंत्री जनपद फतेहपुर राकेश सचान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने जनपद की कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा की, जिसमे थाना समाधान दिवस, तहसील समाधान दिवस आईजीआरएस पोर्टल, मुख्यमंत्री संदर्भित शिकायत, चिकित्सा महाविद्यालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना(गोल्डेन कार्ड), नीति आयोग द्वारा दिए गए प्रोत्साहन राशि से कराए गए निर्माण कार्यों, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023, उद्यमियों की समस्या का निस्तारण, स्वरोजगार योजना, खादी तथा ग्रामोद्योग, रोजगार मेला, श्रमिकों की बीमा, गौआश्रय स्थल, कायाकल्प योजना(परिषदीय विद्यालय), मनरेगा, नाली/गूलो का निर्माण, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी/ग्रामीण), मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, पुष्टाहार योजना, आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन, उर्वरक की उपलब्धता, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, साफ साफ एवं मालिन बस्तियों का निरीक्षण, जल जीवन मिशन योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, गड्ढा मुक्ति, लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्य, राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान फतेहपुर, कर करेतर, प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना(घरौनी), सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पर्यटन विकास, विद्युत आपूर्ति, रेशम विकास आदि की बिंदुवार समीक्षा की। बैठक में अधिशाषी अभियंता जल जीवन मिशन, प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पर्यटन अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण के निर्देश संबंधित को दिए। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस, तहसील समाधान दिवस एवं आईजीआरएस पोर्टल से सम्बंधित आदि सभी शिकायतो का निस्तारण नियमानुसार कार्यवाही करके संतुष्टि के आधार पर किया जाय। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज में नर्सिंग शिक्षण कार्य के लिए व छात्रावास के लिए जमीन चिन्हित करते हुए पत्राचार किया जाय। नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए, के लिए चिकित्सकों की केंद्रों पर समय से बैठे और लोगो का उपचार करे, के लिए निगरानी निरंतर बनाए रखने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए। जनपद में 29 नए स्वास्थ्य केंद्र बनने के लिए आवंटित है। जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जमीन चिन्हित कर बनाए जाय। प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना के तहत छूटे/शेष बचे हुए नागरिकों को गोल्डन कार्ड से लाभांवित किया जाय। नीति आयोग द्वारा प्राप्त धनराशि से जनपद के विकास कार्यों में लगाए साथ ही नगर पंचायत/नगर पालिका परिषद के परिषदीय विद्यालयों को कायाकल्प के तहत अच्छादित किया जाय। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के तहत जो एमयू साइन हुए है उनको यदि उद्योग लगाने में समस्या आ रही है तो नियमानुसार कार्यवाही करके धरातल पर उतारा जाय। उन्होंने कहा की उद्यम पोर्टल में सूक्ष्म लघु उद्योग के उद्यमियों का अधिकाधिक रजिस्ट्रेशन कराया जाय साथ ही प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना के लाभार्थियों को इससे जोड़ा जाय। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद के तहत अधिक से अधिक युवाओं को बैंको से ऋण उपलब्ध कराते हुए रोजगार से जोड़ा जाय, इसकी लगातार समीक्षा करते रहे। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनांतर्गत परंपरागत कारीगरों का प्रशिक्षण कराकर उनको सरकार द्वारा दी गई किट उपलब्ध कराकर आत्मनिर्भर बनाया जाय। खादी ग्रामोद्योग योजना के तहत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री माटी कला योजना का वृहद प्रचार प्रसार करते हुए नागरिकों को जोड़ा जाय। खादी ग्रामोद्योग में संचालित दुकानों का समय-समय पर भ्रमण करे। श्रमिकों को अधिकाधिक ई-श्रम पंजीयन से जोड़कर श्रमिकों को मिलने वाली सभी योजनाओं से लाभान्वित किया जाय, का भी वृहद प्रचार प्रसार किया जाय। गौशालाओं में संरक्षित गौवंशो के भरण पोषण और उनकी व्यवस्थाओं पर निगरानी बनाए रखे। साथ ही जो नई गौशालाये आवंटित है उनका निर्माण जल्द से जल्द पूरा कर गौवंशो को संरक्षित किया जाय। मुख्यमंत्री सहभागिता योजनांतर्गत अधिक से अधिक लाभार्थियों को दुधारू गाय दी जाय और निगरानी भी रखे। सभी ग्राम सभाओं में एक खेल का मैदान जरूर बनाया जाय, जिन ग्राम सभाओं में खेल का मैदान नही है, के लिए सर्वे कराकर भूमि का चिन्हांकन कराकर खेल के मैदान के नाम भूमि आरक्षित की जय। ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय की निरंतर क्रियाशीलता पर निगरानी बनाए रखे। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत व्यापक प्रचार प्रसार कराकर अधिक से अधिक बालिकाओं को लाभान्वित जाय। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत जिन लाभार्थियों भूमि अंकन, ईकेवाईसी का कार्य छूटा है, को नियमानुसार कार्यवाही कराकर पूरा कराया जाय ताकि योजना से लाभान्वित हो सके। उन्होंने कहा की जनपद में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति की जाय साथ ही ट्रांसफार्मर के बदलने की प्रक्रिया को समयावधि के अंतर्गत किया जाय। कृषि फीडरो व्यवस्थापन के कार्य में तेजी लाए, के लिए जिलाधिकारी समय समय पर बैठक कर कार्य की प्रगति पर नजर रखे। रेशम विकास योजना के तहत किसानों को रेशम के उत्पादन के लिए जागरूक कर अधिक से अधिक किसानों को जोड़ा जाय।
उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर में खड़े पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जाय, के लिए अधिकारी कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वाहन पूरी इच्छा शक्ति के साथ निभाए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने प्रभारी मंत्री को अन्नपूर्णा की टोकरी एवं पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने तुलसी का पौध एवं मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने विधायक खागा, जहानाबाद, भाजपा जिलाध्यक्ष को तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विधायक खागा श्रीमती कृष्णा पासवान, विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप, उपजिलाधिकारी सदर, बिंदकी, खागा, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अनेक जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।