खेत में काम कर रहे किसान को जहरीला सांप ने काटा

 खेत में काम कर रहे किसान को जहरीला सांप ने काटा 



फतेहपुर। जिले के हथगांम थाना क्षेत्र के मंगरे मऊ गांव के समीप खेतों में काम कर रहे किसान को जहरीले सांप ने काट लिया। साँप काटने की बात किसान ने घर आकर अपने परिजनों को बताई। परिजनों ने तुरंत फोन कर सरकारी एम्बुलेन्स को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स किसान को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मंगरे मऊ गांव निवासी मोहम्मद हनीफ का 60 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अनीस धान के खेतों की निराई करने गया था। तभी उसको किसी जहरीले सांप ने काट लिया। सांप काटने की बात घर आकर उसने अपने परिजनों को बताई तो तुरंत परिजनों ने फोन कर सरकारी एम्बुलेन्स को घटना से अवगत कराया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स किसान को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर किसान को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।

टिप्पणियाँ