नैनो यूरिया तथा नैनो डीएपी के प्रयोग के लिए कृषकों के बीच कार्यशाला का आयोजन

 नैनो यूरिया तथा नैनो डीएपी के प्रयोग के लिए कृषकों के बीच कार्यशाला का आयोजन





बांदा - जनपद में नैनो यूरिया तथा नैनो डीएपी के प्रयोग के लिए कृषकों के बीच प्रचार प्रसार के लिए एक कार्यशाला का विकास भवन बांदा में आयोजन किया गया ।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन द्वारा किया गया । इस कार्यशाला में डी आर कोऑपरेटिव,  ए आर कोऑपरेटिव तथा इफको के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।  जनपद के सहकारी समितियों के सचिव और एडीसीओ भी इसमें शामिल हुए।

 नैनो यूरिया तथा नैनो डीएपी के प्रयोग के लिए इफको के प्रतिनिधि श्री प्रतीक चौबे जी ने विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आजादी के समय की हमारी जनसंख्या और आज की जनसंख्या में बहुत बृद्धि हो चुकी है तथा हमारा भौगोलिक क्षेत्रफल वही बना हुआ है।  हमको खाद्यान्न की आवश्यकता पर आत्मनिर्भर बनना है तथा उर्वरक रसायनिक खाद और कीटनाशक दवाओं के प्रयोग को संतुलित एवं नियंत्रित करना है।  उर्वरकों के अंधाधुंध प्रयोग से जनपद बांदा की कृषि योग्य मिट्टी की गुणवत्ता निरंतर खराब हो रही है और कृषकों द्वारा डीएपी और यूरिया का असंतुलित प्रयोग करने से वित्तीय हानि भी हो रही है।  समय की आवश्यकता है कि हम आवश्यकता से अधिक उर्वरक का प्रयोग ना करें तथा नैनो यूरिया और नैनो डीएपी का अपनी कृषि में प्रयोग करें । एक पूरी ट्रेन में जितनी बोरी यूरिया डीएपी लाई जाती है उतनी मात्रा में नैनो डीएपी और नैनो यूरिया केवल दो ट्रक में भरकर ही लाई जा सकती है।  इसके प्रयोग के बढ़ावा देने से हमें आर्थिक रूप से लाभ मिलेगा।  जनपद स्तर पर की गई इस कार्यशाला के बाद विकासखंड और न्याय पंचायत स्तर पर समितियों के स्तर पर भी किसानों को नैनो यूरिया और नैनो डीएपी की प्रयोग के लिए अधिक जागरूक बनाने के लिए कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा ।

इस अवसर पर *श्री वेद प्रकाश मौर्य मुख्य विकास अधिकारी बांदा* द्वारा भी प्रतिभाग किया गया तथा उन्होंने अपने संबोधन में सभी सचिवों और एडीसीओ को निर्देशित किया कि ज्यादा से ज्यादा कृषकों को नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के प्रयोग की विधियों की जानकारी दी जाए तथा समिति के स्तर पर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहा जाए । सरकार समितियों के माध्यम से सार्वजनिक वितरण की दुकानों , जनसेवा केंद्रों की भी संचालन करने की योजना बना रही है।  अंत मैं इस विश्वास के साथ के जनपद के कृषकों के लिए नैनो यूरिया और नैनो डीएपी की उपलब्धता बनाए रखी जाएगी ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया निरीक्षण
चित्र
अभिषेक श्रीवास्तव ने कायस्थ समाज सहित बांदा जिले का नाम किया रोशन
चित्र
गोष्ठी के माध्यम से संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर दिया जोर
चित्र
सत्य सनातन धर्म जागरण हेतु आचार्यकुलम द्वारा सामूहिक उपनयन संस्कार कार्यक्रम का किया गया आयोजन
चित्र
आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं व संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक संपन्न
चित्र