चार दिन से दो किशोर लापता, पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का मुकदमा
परिजन लगातार कर रहे खोजबीन, पुलिस भी जुटी जांच पड़ताल में
बिंदकी फतेहपुर।4 दिन पहले गांव के समीप एक मंदिर से दो किशोर अचानक लापता हो गए परिजनों ने काफी खोजबीन की जब किशोरों का कोई पता नहीं लगा तो अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया है परिजन लगातार खोजबीन कर रहे हैं वहीं पुलिस जांच पड़ताल में लगातार जुटी हुई है
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के झावन खेड़ा गांव से 4 दिन पहले सुबह करीब 7:00 बजे दो किशोर जिनमें अजय का 17 वर्षीय पुत्र अभिषेक तथा सुखरानी देवी पत्नी स्वर्गीय नरेश निवासी मोहल्ला ठठ राही कस्बा बिंदकी जनपद फतेहपुर का 15 वर्षीय पुत्र शिवम लापता हुए थे शिवम अजय का भांजा है दोनों किशोर लापता होने के बाद अब तक घर वापस नहीं लौटे हैं इस मामले में अजय की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दोनों किशोरों के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है वही परिजन ही लगातार दोनों किशोरों की खोजबीन कर रहे हैं लेकिन सोमवार की शाम तक दोनों किशोरों का कोई पता नहीं चला है।