स्टूडेंट पुलिस कैडेट अभियान के क्रम में छात्रों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय का कराया गया भ्रमण
बाँदा - पुलिस अधीक्षक बांदा के निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे स्टूडेंट पुलिस कैडेट अभियान के क्रम में राजकीय इण्टर कॉलेज के छात्रों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भ्रमण करा उन्हे पुलिस की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी दी गई।
विद्यार्थियों को विभिन्न संगठित और असंगठित अपराधों से बचाने तथा उन्हे विभिन्न विभागों की कार्यशैली के बारे में जागरुक करने हेतु चलाये जा रहे स्टुडेंट पुलिस कैडेट अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में राजकीय इण्टर कॉलेज बांदा के कक्षा-08 व 09 के छात्रों को पुलिस कार्यालय का भ्रमण कराया गया । इस दौरान छात्रों को पुलिस कार्यालय में स्थापित शाखाओं का भ्रमण कराते हुए प्रत्येक शाखा के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया गया । छात्रों को कार्यालय में स्थापित विभिन्न शाखाओं यथा सीसीटीएनएस, साइबर सेल, आईजीआरएस सेल, मानिटरिंग सेल, गुमशुदा सेल, एलआईयू सहित अन्य सभी शाखाओं के कार्यों के बारे में बताया गया ।