क्षतिग्रस्त पाइप डालनें से ग्रामीण खिन्न
खानापूर्ति में जुटी कार्यदाई संस्था
मामले की शिकायत पूर्व प्रमुख मलवां ने परियोजना निदेशक से की इंटरनेट मीडिया में फोटो वायरल
निर्माण कार्य में घपले बाजी का आरोप टूटी चटिया क्षतिग्रस्त पाइप जनप्रतिनिधियों से हुई शिकायत
चौडगरा (फतेहपुर)।जनपद में पीएनसी कम्पनी द्वारा एक के बाद एक नेशनल हाईवे से संबंधित कार्य किए जा रहें हैं। जिनमें दोयम दर्जे की निर्माण सामग्री के साथ घपले बाजी का आरोप समय समय पर इलाकाई ग्रामीण लगाते रहे है।
मामला चौडगरा कस्बे का है जहां जल निकासी की समस्या से जूझ रहे हैं। समस्या का संज्ञान लेकर शासन नें कार्यदाई संस्था को नाला निर्माण के निर्देश दिए। काम कर रही संस्था द्वारा जमीन में दबे पुराने जर्जर पाइप निकाले गए जिन्हें दुबारा जोड़ गांठ कर उपयोग में लाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर नाला निर्माण के दौरान निर्माण सामग्री में घपले बाजी के साथ अनियमितता का आरोप ग्रामीण लगा रहे। जल निकासी के लिए कस्बे के नाले को बाहर दूर दूसरे नाले से जोड़ जा रहा जिससे जल भराव की समस्या से निजात मिल सके। बावजूद कम गहराई कर पाइप डाल रहे संस्था के कर्मियों से सत्येंद्र सिंह नें बात करते हुए बताया कि ऊंचाई अधिकतम होने के कारण जल निकासी संभव नहीं है। क्यों कि कस्बा का नाला नीचे है। और आगे ऊंचाई है। तो कर्मियों नें पहले तो समस्या निदान की बात की फिर चले गए।
भाजपा नेता राम प्रकाश सविता नें बताया कि कुछ दिनों में ही कार्यदाई संस्था पीएनसी के द्वारा निर्माण की गई चटिया टूट गई। कार्य में जमकर बंदरबांट हुआ है पोकलैंड से निकाले गए जर्जर पाइप आखिर कितने दिन टिकेंगे। उधर इंटरनेट मीडिया में फोटो वायरल हो जानें के बाद से तरह तरह की प्रतिक्रिया यूजर दे रहे हैं।
इस बाबत जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, पूर्व ब्लॉक प्रमुख जितेन्द्र सिंह गौतम ने बताया कि पूरे निर्माण कार्य की जांच कराई जाएगी क्षतिग्रस्त पाइपलाइन का प्रयोग अनुचित हैं। मामले की शिकायत परियोजना निदेशक की गई है सक्षम अधिकारियों द्वारा जांच कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया गया।