बाइक सवार पिता-पुत्र को ट्रक ने मारी टक्कर, पुत्र की मौत पिता घायल
फतेहपुर। जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के नऊवा बाग बकन्धा मोड़ पर बाइक सवार को ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर सवार पिता-पुत्र घायल हो गए। स्थानीयों ने घटना की सूचना सरकारी एंबुलेंस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार कल्यानपुर थाना क्षेत्र के मौहार गांव निवासी श्री राम सिंह चौहान अपने 40 वर्षीय पुत्र रावेंद्र सिंह को बाइक पर सवार कर फतेहपुर कचहरी मुकदमे की तारीख पर आए थे। यहां से वापस जाते समय नऊवा बाग बकन्धा मोड़ पर ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दिया। ट्रक की टक्कर से दोनों पिता-पुत्र रोड पर गिर कर घायल हो गए। घटना की सूचना स्थानीयो ने सरकारी एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस पिता पुत्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के उपरांत पुत्र रावेंद्र सिंह को मृत घोषित करते हुए पिता श्री राम सिंह चौहान का इलाज कर रहे हैं।