संदिग्ध अवस्था में युवक का मिला शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

 संदिग्ध अवस्था में युवक का मिला शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप



फतेहपुर। जिले के ललौली थाना क्षेत्र के अजमतपुर गांव में शराब ठेके के पीछे एक चाय की दुकान के समीप युवक का शव मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के अजमतपुर गांव निवासी सुरेश तिवारी का 35 वर्षीय पुत्र मुकेश तिवारी का संदिग्ध अवस्था में शव शराब ठेके के पीछे मिलने की सूचना परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के पिता सुरेश तिवारी ने गाँव निवासी चंद्र शेखर, शोभित व शोभित का भाई अंकित और शोभित के पिता रमेश पर पैसे के लेनदेन को लेकर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए बताया कि मृतक मुकेश तिवारी जोनिहा में निर्माण धीन पानी की टंकी में काम करता था। जब वह काम पर जाने लगा तो चंद्रशेखर आ गया और उसको अपने साथ लेकर चला गया। फिर वह घर लौटकर नही आया उसके बाद उसके शव मिलने सूचना आई। चंद्र शेखर, शोभित उसका भाई अंकित और उसके पिता सभी ने मिलकर उसकी हत्या कर उसके शव को शोभित ने अपनी दुकान के पीछे फेक दिया था। मृतक मुकेश के शरीर पर कई जगह चोट और ज्वलनशील पदार्थ डालने के निसान है जिससे साफ दिखाई दे रहा है कि उसकी हत्या की गई है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
चित्र
फतेहपुर में भी दर्ज उमर गौतम के खिलाफ धर्म परिवर्तन का मामला
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
आबूनगर डाक बंगले के सामने जननायक कपूरी ठाकुर चौराहा बनाने का प्रस्ताव पास होने पर सविता महासभा के पदाधिकारियो ने नगर पालिका अध्यक्ष का किया स्वागत
चित्र
लापता किशोरी के हाइवे के किनारे मिला हत्या युक्त शव
चित्र