बिजली के करंट की चपेट में आकर महिला झुलसी
फतेहपुर। जिले के मलवा थाना क्षेत्र के पनई गांव में एक महिला घर के अंदर पंखे में आ रहे बिजलीं के करन्ट की चपेट में आ गई। जिसकी जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत परिजनों ने किसी तरह महिला को बिजली के करन्ट से अलग कर घटना की सूचना सरकारी एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पनई गांव निवासी राजन की 24 वर्षीय पत्नी सोनम घर में स्टैंड फैन मैं आ रहे करंट की चपेट में आ गई। जिसकी जानकारी उसके परिजनों को हुई तो तुरंत बिजली के करंट से उसको अलग कर घटना की सूचना सरकारी एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस सोनम को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर महिला को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।