महर्षि विद्या मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार

 महर्षि विद्या मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार



फतेहपुर।नगर स्थित महर्षि विद्या मंदिर मे राखी का त्योहार धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय मे प्राइमरी , जूनियर एवं सीनियर वर्ग के विभिन्न कक्षाओ मे राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चो ने उत्कृष्ट एवं आकर्षक राखी बनाकर अपनी रचनात्मक कला का प्रदर्शन किया। प्राइमरी वर्ग मे आदित्य पाल , आन्या तिवारी और समीर अग्रहरी ने क्रमशः प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त  किया। वही जूनियर वर्ग मे आदर्श कुमार ने प्रथम, उत्कर्ष यादव ने द्वितीय एवं शिवालिका सरावर ने तृतीय स्थान प्राप्त  किया। सीनियर वर्ग मे आयोजित इस प्रतियोगिता मे अवनी सिंह , जिज्ञासा यादव एवं पावनी रस्तोगी ने  क्रमशः प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त  कर अपनी रचनात्मक क्षमता का परिचय दिया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने कहा की रक्षाबंधन का शाब्दिक अर्थ रक्षा करने वाला बंधन मतलब धागा है। इस पर्व मे बहने अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधती है और बदले मे भाई जीवन भर उनकी रक्षा करने का वचन देता है। 

इस अवसर पर विद्यालय की कक्षा 8 की छात्राओ ने जनपद के पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह से मुलाक़ात कर उनकी कलाई मे राखी बांधकर उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं जनपद की रक्षा करने की कामना की। पुलिस अधीक्षक ने अपने व्यस्ततम समय मे से लगभग 30 मिनट समय बच्चो के साथ बिताया। इस दौरान उन्होने बच्चो से बात – चीत कर उनकी बौद्धिक क्षमता की प्रशंशा की और कहा की बच्चो से मिलकर उन्हे बहुत अच्छा लगा।

टिप्पणियाँ
Popular posts
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित कृषकों के लिये एक और सुनहरा अवसर
चित्र
डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया निरीक्षण
चित्र
आयुष्मान भवः की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में संपन्न हुई
चित्र
पंचायत सहायकों ने अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
चित्र
ऐच्छिक ब्यूरो ने बिछड़े 5 दंपतियों का मतभेद खत्म कर कराया समझौता
चित्र