महर्षि विद्या मंदिर मे हुआ नवगठित छात्र कार्यकारिणी का अलंकरण समारोह
फतेहपुर।नगर स्थित महर्षि विद्या मंदिर मे छात्र कार्यकारणी का गठन हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक गुरु परम्परा पूजन, पुष्पार्चन व दीप प्रज्जवलन से हुआ । विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने छात्रों को बैज व सैश देकर उनका अलंकरण किया । प्रधानाचार्य जी ने कहा कि नव गठित कार्यकारिणी समुचित रूप से अपने दायित्यों का निर्वहन करेगी तथा विद्यालय परिसर मे आयोजित होने वाली शैक्षणिक व पाठ्य सहगामी गतिविधियो मे अपना योगदान देकर इसे उन्नत बनाएगे।
चयनित पदाधिकारियों मे हेड्व्याय अखंडमानस, हेडगर्ल वर्चस्वी यदुवंशी प्रेसिडेंट मे देवांश चतुर्वेदी वाइस प्रेसिडेंट अभयराज , सांस्कृतिक सचिव अदिति सिंह , ईको क्लब सीक्रेटरी अनामिका द्विवेदी, स्पोर्ट्स कैप्टन आयूष दिवेदी, सुमित सिंह गौतम , साहित्यिक सचिव प्रवीण कुमार , साइन्स क्लब के सचिव कामरान खान , प्रीफेक्ट के रूप मे सौभाग्य मिश्रा , उमरा अंजुम , महिमा गुप्ता व निर्भय सिंह चयनित किये गये । महर्षि पीस वॉलंटियर के रूप मे श्रद्धा सिंह , अंशिका , निखिल सिंह, उदय प्रताप व स्नेहा चयनित हुये ।
नारायण हाउस की कैप्टन अनामिका कुमारी, वाशिष्ठ हाउस से ऐशवी श्रीवास्तव पराशर से आरोही सिंह व व्यास हाउस से सुमित पटेल चयनित किये गये ।