पंचायत सहायकों ने अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

 पंचायत सहायकों ने अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन



बांदा -आपको बता दे पूरा मामला जिलाअधिकारी कार्यालय का जहां पर सोमवार को पंचायत सहायक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने प्रदर्शन कर जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा, जनपद बांदा अंतर्गत विभिन्न ब्लाकों की अलग अलग ग्राम पंचायतों में कार्यरत पंचायत सहायक है। 


1- बांदा जनपद के अंतर्गत लगभग 75% सहायकों का आने को महीना का मानदेय अवशेष है यहां तक की किसी किसी मानदेय1साल व 18 , 16 ,10, 6  महीनों से मानदेय नहीं दिया गया है, जिससे सर्व पंचायत सहायक बेहद आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं, लगभग 90 प्रतिशत पंचायत सहायकों की आजीविका का मुख्य श्रोत पंचायत सहायक नौकरी ही है ।

मानदेय भुगतान के संबंध में अनेकों पत्र लिखे गए संगठन के द्वारा सूची भी संलग्न करके भेजी गई परंतु प्रत्येक बार जिला पंचायत राज अधिकारी खिलवाड़ी समाधान किया गया बिना मनदेय  भुगतान करवाये फर्जी आख्या  लगाकर सभी शिकायतों का निस्तारण किया गया ।

2 -सहायकों का लगातार शोषण किया जा रहा है अपरी मुख्य सचिव महोदय के द्वारा आदेश किया गया था ग्राम पंचायत स्तरीय समस्त अभिलेख पंचायत सचिवालय में रखवान जाएं एवं जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र परिवार रजिस्टर आदि पंचायत सहायकों से करवाया जाए।


3  शासनादेश के अनुसार ग्राम पंचायत के सभी भुगतान ग्राम पंचायत सचिवालय में स्थापित कंप्यूटर सिस्टम से ग्राम पंचायत सहायक की पूर्ण निगरानी में पंचायत सहायक के द्वारा करवाया जाए !

4 शासनादेश पटरंग संख्या 1350/ अड़तीस 7-2022- 296 नरेगा )2013 अपर मुख्य सचिव पंचायती राज द्वारा आदेशित किया गया था समस्त आनलाइन कार्य ग्राम पंचायत सचिवालय में स्थापित कंप्यूटर से पंचायत सहायक के द्वारा करवाया जाए।

5 पंचायत सहायकों से दवा डालकर डरा धमकाकर जबरदस्ती उनसे घर विवाह के काम न करवाए जाएं शासनादेश के अनुसार जो कार्य निर्धारित किए गए हैं के अनुसार पंचायत सहायकों के जॉब चार्ट के अनुसार ही उनसे कर लिया जाए

6 शासनादेश के बावजूद भी आज तक लगभग 90% ग्राम पंचायत में इंटरनेट की व्यवस्था नहीं कराई गई है और पंचायत सहायक अपने मोबाइल का डाटा इस्तेमाल करके पंचायत सचिवालय का कार्य करते हैं अतिरिक्त डाटा रिचार्ज भी करना पड़ता है संगठन की मांग है कि तत्काल प्रवासी आदेश करते हुए पंचायत सचिवालय में इंटरनेट वाईफाई की व्यवस्था कराई जाए

7 - जीनी अदाकारा ग्राम पंचायत में इंटरनेट वाईफाई की व्यवस्था हो भी गई है वहां इंटरनेट बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा है और सहायक अपने जेब से बिल का भुगतान भी कर रहा है इसका सच भी उपलब्ध है

8-बहुत से ग्राम पंचायत में अभी तक पंचायत सचिवालय में कंप्यूटर सिस्टम स्थापित नहीं करवाए गए हैं। कहीं प्रधान जी अपने घर में रखे हैं तो कहीं सीपीयू सचिव सर के पास रखा है कहीं कोई सिस्टम ही नहीं है शीघ्र इसे गंभीरता पूर्वक लेते हुए सभी ग्राम पंचायत में कंप्यूटर सिस्टम स्थापित करवाया जाए।

9- सभी ग्राम पंचायत सहायकों को एक ग्राम स्वराज पंचायत गेटवे पर भुगतान करने कार्य योजना अपलोड करने वह ग्राम विकास संबंधित अन्य कार्य करने के लिए विस्तृत प्रशिक्षण ब्लॉक या जिला स्तर पर दिया जाए।

10-सभी ब्लॉकों में निर्देशित किया जाए की पंचायत सहायकों के अधिकारों और समस्याओं मानदेय भुगतान आदि को ध्यान में रखते हुए माह में एक बार ऑनलाइन मीटिंग आयोजित करके समीक्षा की जाए।

11- पंचायत सहायक अल्प मानदेय संविदा कर्मी  शासनादेश अनुसार पंचायत सहायकों का अनिवार्षक बार-बार विकासखंड ना बुलाया जाए।

12- अनुबंध प्रक्रिया खत्म किया जाए एवं पंचायत सहायकों का मानदेय डीबीटी के माध्यम से डायरेक्ट उनके खातों में शासन आदेश प्रदान किया जाए साथी पंचायत सहायकों को सिगरेट कर्मचारी घोषित किया जाए आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है 


इस मौके पर  पंचायत सहायक संगठन जिलाध्यक्ष गयाप्रसाद , सूरज यादव, रामप्रकाश, सिद्धांत, चेतराम,आदिल, रामप्रकाश सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र