विद्युत संबंधी समस्याओं के संबंध में केंद्रीय राज्य मंत्री की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

 विद्युत संबंधी समस्याओं के संबंध में केंद्रीय राज्य मंत्री की अध्यक्षता में बैठक संपन्न





फतेहपुर।सांसद/राज्यमंत्री उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और ग्रामीण विकास, भारत सरकार, साध्वी निरंजन ज्योति  की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में विद्युत संबंधी समस्याओं के संबंध में बैठक संपन्न हुई। 

मा0 मंत्री जी ने कहा कि जनपद में सूखे का संभावना के दृष्टिगत कम से 10 दिनो तक ग्रामीण क्षेत्रों के विद्युत फीडरों में तैनात एसडीओ अपने अपने क्षेत्रों में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति करे जिससे कि किसान धान की फसल के लिए पर्याप्त पानी की पूर्ति कर सके, के लिए अधिशाषी अभियन्ता विद्युत अपने अपने क्षेत्रों का संवेदनशीलता के साथ पर्वेक्षण करे और जरूरत के हिसाब से भ्रमणशील रहकर सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति कराए।  अधीक्षण अभियंता विद्युत इस पर पैनी निगाह बनाए रखे। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता क्षम्य नही होगी। उन्होंने कहा की खागा तहसील के हथगाम फीडर में संविदाकर्मी इंद्रसेन लोधी की विद्युत से हुई मौत की घटना जांच कमेटी बनाकर कराने के निर्देश मुख्य अभियंता प्रयागराज क्षेत्र प्रयागराज को दिए और जांच में जो भी दोषी पाया जाय उसपर नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाय, साथ ही पीड़ित परिवार को अनुमन्य मुआवजा भी दिलाया जाय। उन्होंने कहा कि ट्रांफार्मर बदलने का कार्य शासन द्वारा निर्धारित अवधि में किया जाय। नागरिकों को सही बिल दिया जाय यदि त्रुटि बस कोई बिल ज्यादा हो गया है तो फौरी तौर पर सही बिल दिया जाय। उन्होनें कहा कि सभी विद्युत अधिकारी/कर्मचारी सभी फोन उठाए और जो शिकायत है उसका निस्तारण नियमानुसार जल्द से जल्द कराए। जनपद में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति के लिए फीडर वाइज सेडयुल बनाकर विद्युत आपूर्ति की जाय। उन्होंने कहा कि यदि कोई सट डाउन लेता है तो उसका नाम मोबाइल नंबर सहित रजिस्टर में अंकित करते हुए उसके मोबाइल नंबर से फोन आने पर ही सटडाउन वापस किया जाय। उन्होंने संबंधित आम जन मानस की समस्याओं(काफी समय से बंद पड़े विद्युत फीडर, निष्क्रिय ट्रांसफार्मर, लगातार पॉवर कट एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों की समस्याओं से विद्युत अधिकारियो को अवगत कराया और कहा कि इनका निस्तारण नियमानुसार कार्यवाही पूरी करते हुए जल्द से निपटाया जाय। उन्होंने कहा कि आर0डी0एस0एस0 योजना के तहत 151 कृषि फीडरो का कार्य जल्द से जल्द पूरा कराया जाय और कृषि क्षेत्रों में जो तार ढीले व जर्जर हो गए है उनका सर्वे करते हुए चिन्हांकन कर जल्द से जल्द सही कराया जाय। 

इस अवसर पर  जिला अध्यक्ष भाजपा  आशीष मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी  सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी(न्यायिक)  धीरेन्द्र प्रताप, उप जिलाधिकारी सदर श्री प्रभाकर त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी सुश्री प्रगति यादव, मुख्य अभियंता(वितरण) विद्युत, प्रयागराज क्षेत्र प्रयागराज, अधीक्षण अभियन्ता,  भाजपा युवा जिलाध्यक्ष  मधुराज विश्वकर्मा, अधिशाषी अभियंता विद्युत हाईड्रिल, खागा, बिंदकी, समस्त एसडीओ सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ