किसान सम्माननिधि से वंचित किसानों के लिए खुशखबरी

 किसान सम्माननिधि से वंचित किसानों के लिए खुशखबरी 




 शासन के निर्देशनशासन के निर्देशानुसार तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर लगाए जाएंगे कैंप




बाँदा - प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना के सम्बंध में समस्त पात्र कृषकों को योजना का लाभ दिलाने के उद्देश्य से दिनांक 12 जून 2023 के क्रम में प्रदेश के समस्त तहसील मुख्यालयों पर दिनांक 13 से 23 जून 2023 तक शिविर / कैम्प का आयोजन के क्रम में विकासखण्ड स्तर पर भी शिविरों का आयोजन किया गया, परन्तु अभी भी शतप्रतिशत कृषकों की ई०के०वाई०सी० बैंक खातों की आधार सीडिंग तथा भूलेख अंकन का कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। जिसके क्रम में तहसील स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय कैम्पों को यथावत् चालू रखने के निर्देश शासन द्वारा दिये गये है।

उपरोक्त शाशनादेशों के कम में शासनादेश के अनुसार दिनांक 25 अगस्त 2023 के द्वारा अवगत कराया गया है कि आगामी किस्तें केवल उन्हीं किसानों को भुगतानित की जायेगीं, जिनका भूलेख अंकन, बैंकों कीं आधार सीडिंग तथा पी०एम० किसान पोर्टल पर ई0के0वाई0सी0 का कार्य पूर्ण हो चुका हों। एवं उक्त शासनादेश में निर्देशित किया गया है कि तहसील स्तर एवं विकासखण्ड स्तर पर आयोजित किये जाने वाले पी०एम० किसान लाभार्थी संतृप्तीकरण अभियान के अंतर्गत कैम्प / शिविर यथावत् चलते रहे ताकि विकासखण्ड स्तर तथा तहसील स्तर पर पी० एम० किसान के लाभार्थी कृषकों की समस्याओं का निस्तारण सतत् रूप से होता रहे। इसके अतिरिक्त जनपद स्तर पर उप कृषि निदेशक कार्यालय में पी०एम० किसान हेल्प डेस्क की स्थापना करते हुये प्राप्त समस्याओं का त्वरित निदान कराया जायें। साथ ही लाभार्थी कृषकों को ई०के०वाई०सी० कराने, आधार सीडिंग कराने एवं भूलेख अंकन कराने हेतु कृषि विभाग के कर्मियों द्वारा सघन अभियान चलाया जाये।

 बाँदा जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने उपरोक्त के क्रम में निर्देशित करते हुए कहा है कि जनपद की समस्त तहसीलो एवं वि०ख० के राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर आयोजित शिविर / कैम्प यथावत् चलतें रहेगें एवं पूर्व में निर्गत निर्देशानुसार कृषि विभाग के तकनीकी सहायक, लेखपाल, कॉमन सर्विस सेन्टर एवं पोस्ट ऑफिस के प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे। उपकृषि निदेशक पी०एम० किसान पोर्टल से सभी कर्मचारियों को ऐसे किसान जिनका ई०के०वाई०सी० तथा बैंक खातों की आधार सीडिंग नही हुई है, की सूची प्रिंट कराकर उपलब्ध करायेगें। एवं अवशेष भूलेख अंकन की सूची तहसील के माध्यम से संबंधित लेखपालो को उपलब्ध करातें हुये भूलेख अंकन का कार्य पूर्ण कराया जाये। "ई०के०वाई०सी० न कराने वाले कृषकों को आगामी किस्तों का भुगतान नही किया जायेगा का सभी प्रचार प्रसार माध्यमों से व्यापक रूप से प्रचारित प्रसारित किया जाये शिविर में समस्त संबंधित कार्मिक प्रत्येक कार्यालय दिवस में प्रातः 10:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक उपस्थित होकर कृषकों की समस्याओं का निराकरण करेंगे। सभी संबंधित विभागों / अनुभागों के अधिकारी अपने अधीनस्थ कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चित करायेगें । तथा इनके द्वारा प्रतिदिन कैम्प की प्रगति संकलित कराकर कृषि निदेशालय को उपलब्ध करायी जायेगी, जो निदेशालय द्वारा संकलित कर प्रतिदिन शासन को उपलब्ध करायी जायेगीं। उक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र