सन्दिग्ध अवस्था में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मायके वालों ने हत्या का लगाया आरोप

 सन्दिग्ध अवस्था में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मायके वालों ने हत्या का लगाया आरोप 



फतेहपुर। जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के हरदो गांव में एक महिला ने सन्दिग्ध अवस्था में घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के हरदो गांव निवासी संदीप सरोज की 35 वर्षीय पत्नी राजरानी सरोज ने संदिग्ध अवस्था में घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे कौशांबी जनपद के कड़ा थाना क्षेत्र के रसीद मई गांव निवासी मोहन लाल ने आरोप लगाते हुए बताया कि हमने 15 वर्ष पूर्व अपनी बेटी की शादी की थी। हमारा दामाद संदीप शराब पीने का आदी है। उसकी पत्नी उसको शराब पीने से मना करती थी तो उसके साथ वह मारपीट किया करता था। जिससे आए दिन घर में विवाद की स्थिति उत्पन्न होती रहती थी। इन्हीं लोगों ने हमारी बेटी को मारपीट कर फांसी पर लटका कर उसकी हत्या कर दी है।

टिप्पणियाँ