हर घर स्वच्छ, बांदा स्वच्छ बनाने की दिशा में ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन केन्द्र का लोकार्पण

 हर घर स्वच्छ, बांदा स्वच्छ बनाने की दिशा में ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन केन्द्र का लोकार्पण





बाँदा -  जनपद में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अर्न्तगत जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल द्वारा 75 ग्रामों को मॉडल ग्राम के रूप में विकसित किये जाने हेतु ग्रामीणो को जागरूक करने तथा उनके व्यवहार परिवर्तन के लिए हर घर स्वच्छ, बांदा स्वच्छ बनाने की दिशा में आज प्रत्येक विकास खण्ड के 02-02 ग्रामों में ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन केन्द्र का लोकार्पण तथा हर घर कूड़ा कलेक्शन हेतु ई-रिक्शा को हरी झण्डी दिखाकर रवानगी एवं जनमानस को जैविक व अजैविक कचरे को पृथक-पृथक घर में हरी व नीली बाल्टी में डालने हेतु बाल्टियों का वितरण एवं जागरूक गोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त कार्य विकास खण्ड जसपुरा की ग्राम पंचायत गडरिया में राज्य मंत्री जल शक्ति उ०प्र० शासन रामकेश निषाद की अध्यक्षता में एवं ब्लाक प्रमुख जसपुरा प्रतिनिध महेश निषाद व भारी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति किया गया, जिसमें मंत्री जल शक्ति रामकेश निषाद द्वारा आर०आर०सी० सेण्टर का लोकार्पण व कूड़ा गाड़ी को हरी झण्डी दिखाकार रवानगी करायी गयी तथा उन्होने उपस्थित ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुए बताया कि हर घर से कूड़ा कूड़ा गाड़ी में ही डाले ताकि हर घर, मोहल्ला तथा पूरा गांव स्वच्छ रह सकें। उन्होंने बताया प्रदेश सरकार द्वारा मा० मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल द्वारा जनपद में अत्यन्त सराहनीय कार्य किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणो के व्यवहार में परिवर्तन आकर स्वच्छ वातावरण का निर्माण होगा। ग्राम पंचायत इछावर में तहसीलदार पैलानी द्वारा उक्त कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को स्वच्छ रहने व हर घर का कूड़ा बाल्टियों के द्वारा कूड़ा गाड़ी में डालने के लिए प्रेरित किया गया। विकास खण्ड बबेरू की ग्राम पंचायत हरदौली में सांसद आर०के सिंह पटेल की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य व खण्ड विकास अधिकारी अजय पाण्डेय की उपस्थिति में आर०आर०सी० सेण्टर का लोकार्पण बाल्टी वितरण एवं ई-रिक्शा की रवानगी कर गोष्ठी का आयोजन किया गया। सांसद आरके सिंह पटेल द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा स्वच्छता पर ग्रामीण क्षेत्रो में शासन द्वारा करायी जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि खुले में गांव शौच मुक्त होने के बाद जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के प्रयास से जनपद के 75 ग्रामों को मॉडल ग्राम के विकसित किया जा रहा है, जिसमें सभी ग्रामीण परिवारों को बाल्टियां इसलिए उपलब्ध करायी गयी है कि हरी बाल्टी में सड़ने वाला कचारा व नीली वाली बाल्टी में न सड़ने वाला सूखा कचारा डाला जाये, जिससे जैविक खाद का निर्माण कर हमारे ग्रामीण भाईयों एवं कृषको की आय में वृद्धि होगी और गांव का वातारण भी स्वच्छ रहेगा। ग्राम पंचायत अलिहा में जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें आर०आर०सी० सेन्टर का लोकार्पण, बाल्टी वितरण व कूड़ा गाडी को हरी झण्डी दिखाकर रवानगी कर गोष्ठी आयोजित की गयी, जिसमें उन्होंने ग्रामीणों से अपने घर का कूड़ा कूड़ा गाड़ी में डालने की अपील की ताकि गांव स्वच्छ रह सकें। विकास खण्ड बिसण्डा की ग्राम पंचायत बल्लान में विधायक नरैनी ओममणि वर्मा द्वारा आर०आर०सी सेन्टर का लोकार्पण, बाल्टी वितरण व कूड़ा गाड़ी को हरी झण्डी दिखाकर रवानगी कर गोष्ठी आयोजित की गयी, उक्त अवसर पर विधायक नरैनी ओममणि वर्मा ने कहा प्रदेश सरकार द्वारा गांव को स्वच्छ बनाने की मुहिम प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से मुख्यमंत्री जी द्वारा शुरू की गयी है, प्रत्येक परिवार को बाल्टियों का वितरण इसलिए किया गया है कि ताकि सभी ग्रामीण परिवार अपने घर का गीला कचरा हरी बाल्टी में व सूखा कचारा नीली बाल्टी में डाले और जब कूड़ा गाडी वाला आपके घर में आये तो घर का कचरा कूड़ा गाड़ी में ही डाले। विकास खण्ड बड़ोखर खुर्द की ग्राम पंचायत महोखर में आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल, बांदा आर०पी० सिंह की अध्यक्षता में तथा ब्लाक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू, जिला विकास अधिकरी, बांदा रमाशंकर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी, बांदा अजय आनन्द सरोज की उपस्थिति में आस०आर०सी सेन्टर का लोकार्पण, बाल्टी वितरण व कूड़ा गाड़ी को हरी झण्डी दिखाकर रवानगी कर गोष्ठी आयोजित की गयी तथा ग्रामीणो को हर घर का कूड़ा, कूड़ा गाड़ी में डालने हेतु स्वच्छता जागरूक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी अजय आनन्द सरोज द्वारा गोष्ठी में उपस्थित ग्रामीणों को बताया गया कि घर की साग-सब्जी, छिलके व खाद बनने वाले कूड़े को हरी बाल्टी में तथा प्लास्टिक, कांच, थर्माकोल, लोहा, पॉलीथीन आदि को नीली बाल्टी में डालना है। ब्लाक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए अपील की गयी कि प्रत्येक परिवार अपने घर का कूड़ा कूड़ा गाड़ी में ही डाले इसकी निरन्तरता बनाये रखने के लिए स्वेच्छा से कम-से-कम 01 रू0 की दर से 30 रू० प्रति महिना ग्राम पंचायत में जमा करें, ताकि उक्त कार्य में लगे हुए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं तथा ई-रिक्शा चालको को मानदेय दिया जा सकें। आयुक्त, चित्रकूटधाम मण्डल, बांदा आर०पी० सिंह द्वारा गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए ग्रामीणो से अपील की गयी कि स्वच्छ वातावरण में स्वच्छ मन व मस्तिष्क का वास होता है तथा गन्दगी होने पर विभिन्न प्रकार की संक्रामक: बीमारियां डेंगू, मलेरिया, चिकिनगुनिया आदि बीमारियां होती है, जिसमें अत्यधिक व्यय भार वहन करना पड़ता है, उन्होने कहा कि यदि हम अपने घर का कूड़ा दी गयी बाल्टियों में अलग-अलग रखकर दरवाजे पर आने वाले कूड़ा गाड़ी में डालेंगे तो वह कूड़ा कचरा आर०आर०सी० सेण्टर में पहुंच कर उसका उचित निस्तारण हो सकेगा। आर0आर0सी0 सेण्टर पर जो भी परिवार गोबर, जैविक कचरा जितनी मात्रा में देगे उनको उसी अनुपात में प्रोसेसिंग शुल्क काटकर जैविक खाद प्रदान की जायेगी जिससे पैदावार में वृद्धि होगी और गांव, घर, मोहल्ला हमारा स्वच्छ व सुन्दर दिखेगा। उक्त कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला समन्वयक डा0 मनोज द्विवेदी द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत महोखर में 130 परिवारों द्वारा 30 रू0 एक माह का शुल्क स्वेच्छा से ग्राम पंचायत में जमा किया गया है, जिससे रिक्शा चालको को व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रक्षाबंधन के अवसर पर धनराशि दी गयी है, जिससे अन्य ग्रामीण ने प्रेरित होकर प्रति परिवार 30 रू० प्रति माह देने की सहमति व्यक्त की है। उक्त कार्यक्रम आभार ग्राम प्रधान महोखर वीरेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। विकास खण्ड कमासिन की ग्राम पंचायत इंगुवा में ब्लाक प्रमुख रावेन्द्र गर्ग, ग्राम पंचायत पछौहा में जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, उप जिलाधिकारी बबेरू, विकास खण्ड महुआ की ग्राम पंचायत पनगरा में ब्लाक प्रमुख उर्मिला देवी व खण्ड विकास अधिकारी राजेश तिवारी विकास खण्ड तिन्दवारी की ग्राम पंचायत जौहरपुर में ब्लाक प्रमुख दीप शिखा व जिला प्रशिक्षण अधिकारी की उपस्थिति में बाल्टी वितरण व गोष्ठी तथा आर०आर०सी० सेण्टर का लोकार्पण, कूडा गाडी को हरी झण्डी दिखाकर रवानगी कर ग्रामीणों को स्वच्छ रहने हेतु प्रेरित किया गया।


उक्त अवसर पर उपनिदेशक सूचना राम जी दुबे, जिला कन्सल्टेन्ट नागेन्द्र सिंह, रवीन्द्र सिंह, सहायक विकास अधिकारी (पं०) रफीक मंसूरी तथा अन्य विकास खण्डो में सम्बन्धित विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी (पं० ) सम्बन्धित ग्राम पंचायत के प्रधान व सचिव तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र