ट्रेन से गिरे यात्री के शव की हुई शिनाख्त

 ट्रेन से गिरे यात्री के शव की हुई शिनाख्त



फतेहपुर। जिले के खागा रेलवे स्टेशन व सतनरैनी रेलवे स्टेशन के बीच कुकरापुर रेलवे नाका पर अज्ञात यात्री की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई थी। जिसके शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज मृतक की शिनाख्त का प्रयास कर रही थी। वही मृतक के परिजनों को सूचना हुई तो मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त किया। जानकारी के अनुसार झारखंड के चतरा जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के चोर मोहल्ला निवासी सूरज चौधरी के पुत्र जीतू चौधरी ने बताया कि मृतक हमारा 25 वर्षीय भाई दिपक चौधरी है। जो चार पहिया वाहन का ड्राइवर था वह कुछ दिन पूर्व दिल्ली काम की तलाश में गया था। काम न मिलने पर वह वापस घर जा रहा था तभी रास्ते मे वह हदशे का शिकार हो गया। सूचना मिलने पर आकर देखा तो वह हमारे भाई दिपक चौधरी का शव था।

टिप्पणियाँ