ओमनी और ऑटो की भिड़ंत में ऑटो सवार तीन लोग घायल

 ओमनी और ऑटो की भिड़ंत में ऑटो सवार तीन लोग घायल



फतेहपुर। जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के देवमई चांदपुर के समीप ऑटो और ओमनी की भिड़ंत में ऑटो सवार तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना सरकारी एंबुलेंस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार औंग थानां क्षेत्र के आशापुर गांव निवासी सत्यनारायण का 37 वर्षीय पुत्र दिलीप और चाँदपुर थानां क्षेत्र के मिर्जापुर गाँव निवासी राम विशाल का 18 वर्षीय पुत्र ज्ञानेंद्र व विशाल की 38 वर्षीय पत्नी नीलम ऑटो पर सवार होकर आशापुर से मिर्जापुर जा रहे थे। जब उनका ऑटो देवमई चाँदपुर के समीप पहुंचा तभी सामने से आ रही ओमनी से ऑटो की भिड़ंत हो गई। ओमनी और ऑटो की भिड़ंत में ऑटो सवार दिलीप, नीलम और ज्ञानेंद्र घायल हो गए। घटना की सूचना सरकारी एम्बुलेन्स को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायलों को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं।

टिप्पणियाँ