बैंक के अंदर से किसान के ₹20000 चोरी
बिंदकी फतेहपुर
बैंक के अंदर से किसान के ₹20000 चोरी हो गए काफी खोजबीन की गई जब रुपया तथा चोर का कोई पता नहीं चला तो पीड़ित किसान ने मामले की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बसंती खेड़ा निवासी प्रभावती लाल गुरुवार को दिन में करीब 1:00 बजे दिन की कस्बे के तहसील रोड स्थित इंडियन बैंक पैसा निकालने गया था पीड़ित किसान प्रभावती लाल के अनुसार उसने ₹22000 निकले इसके बाद ₹2000 एक जेब में रख लिए और ₹20000 दूसरी जेब में रख लिए पीड़ित किसान के अनुसार बैंक के अंदर ही किसी ने उसके ₹20000 पेंट की जेब से निकाल लिया। किसान ने काफी खोज भेजी थी जब रुपया तथा चोर का कोई पता नहीं चला तो शुक्रवार को मामले की सूचना पुलिस को दिया पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखने में लगी है ताकि घटना की जांच की जा सके