तहसील अतर्रा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया
तहसील अतर्रा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया

बाँदा - जिलाधिकारी बांदा दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में तहसील अतर्रा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनशिकायतों का निस्तारण गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्धता के साथ किया जाए। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन समस्याओं को सुनते हुए तहसील के अधिकारियों को निर्देश दिये कि भूमि पैमाइश एवं सीमांकन का कार्य लम्बित नही रहने पाये। उन्होंने दाखिल- खारिज के मामलों का भी समय से निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील अतर्रा में कुल 45 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिनमें से मौके पर 02 शिकायतों का निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरणों को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को इस निर्देश के साथ दिये गये कि सम्बन्धित आवेदन पत्रों का समयबद्धता से गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराया जाए। समाधान दिवस में राजस्व 30, पुलिस 05, विकास 02, शिक्षा 01 व अन्य विभागों से सम्बन्धित 07 आवेदन पत्र प्राप्त हुए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिवबालक पुरवा निवासी श्रीमती ज्ञानवती द्वारा उसकी जमीन पर अवैध रूप से कुछ लोंगो द्वारा कब्जा कर दरवाजा आदि लगवाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने सीओ अतर्रा को जांच कर प्रकरण का शीघ्र निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने इटरा गिलौली निवासी श्रीमती सिया दुलारी की पट्टे की भूमि पर कब्जा किये जाने की शिकायत पर नायब तहसीलदार अतर्रा को स्वयं अपने समक्ष विवाद का पैमाइश कराकर निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने उनकी नेत्र विहीन पुत्री चुन्नी देवी की आंखों की जांच कराये जाने के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम बल्लान के ग्रामीणों द्वारा कोटेदार के कम राशन तौल की शिकायत पर जिला पूर्ति अधिकारी को जांच कराकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बिलगाॅव निवासी शिवशोभन की सरकारी रास्ते के विवाद की समस्या का निस्तारण किये जाने के लिए उप जिलाधिकारी अतर्रा को शीघ्र जांच कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस विभाग से सम्बन्धित प्रकरणों को सुनते हुए उनके निस्तारण किये जाने के निर्देश सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को दिये। उन्होंने गीतापुर निवासी श्रीमती भगुनिया के मकान को जलाने व मारपीट के प्रकरण केे मामले में सीओ अतर्रा को जांच कराकर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील अतर्रा में मुख्य विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश मौर्य, उप जिलाधिकारी अतर्रा श्री रावेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल श्रीवास्तव, तहसीलदार अतर्रा सहित सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र