धाता क्षेत्र के हरदासपुर थोन गांव में श्रीमाता दुर्गा जी का उत्सव विसर्जन
 धाता क्षेत्र के हरदासपुर थोन गांव में श्रीमाता दुर्गा जी का उत्सव विसर्जन
   धाता क्षेत्र के हरदासपुर थोन गांव में श्रीनव दुर्गा कमेटी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े उल्लास धूमधाम से श्री दुर्गा माता की मूर्ति का विसर्जन किया गया जिसमे समाज सेवक कमेटी अध्यक्ष श्री झुरीलाल प्रजापति, कोषाध्यक्ष समशेर सिंह लोधी जिला पंचायत सदस्य, सहायक सुल्तान भंडारी, कमेटी सदस्य पतराखन प्रजापति, करन प्रजापति, अमित सिंह आशीष सिंह, राहुल सिंह, दीपक कुमार रंजीत कुमार आदि, जिसमे गांव के लड़के/लड़किया माता जी के विसर्जन पर कुछ नृत्य लिलाओ का वर्णन कर रहे है और श्री नव दुर्गा कमेटी अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सदस्यों ने कहा कि इस वर्ष की तरह हर वर्ष मनाया जाएगा और माताजी की मूर्ति का विसर्जन करने के बाद सभी ग्राम वासी अपने अपने घर चले गए
टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र