बाइको की भिड़ंत में अन्तिम संस्कार में शामिल होने जा रहा बाइक चालक गम्भीर
फतेहपुर। जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जाफराबाद गांव के समीप बीती देर शाम बाइकों की भिड़ंत में एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना सरकारी एंबुलेंस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के जफराबाद गाँव निवासी स्व. बैजनाथ का 30 वर्षीय पुत्र सभाजीत की पत्नी ममता देवी के नाना प्रेम चंद का स्वर्गवास हो गया था। सभाजीत अपनी पत्नी ममता देवी को बाइक पर सवार कर उनके अन्तिम संस्कार में शामिल होने जा रहा था। जैसे ही वह गांव से कुछ दूर आगे बढ़ा तभी सामने से आए एक दूसरे बाइक चालक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे सभाजीत रोड पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। जबकि उसकी पत्नी को मामूली चोट आई। घटना की सूचना सरकारी एंबुलेंस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।