चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल
चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के लोधीगंज एनएच 2 पर रोड से गुजरी वैगन आर टक्कर मारते हुए निकल गई। जिससे बाइक सवार रोड पर गिरकर घायल हो गए घटना की सूचना स्थानीयों ने सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार खखरेरू थानां क्षेत्र के अढैइया गाँव निवासी स्व.अंसार का 50 वर्षीय पुत्र सुलेमान और गाँव निवासी एम०यू० खान दोनों बाइक पर सवार होकर किसी काम से शहर आ रहे थे। जब वह सदर कोतवाली क्षेत्र के लोधीगंज एनएच 2 पर पहुंचे तभी रोड से गुजरी वैगन आर UP 71 AC 6857 उनकी बाइक को टक्कर मारते हुए निकल गई। जिससे बाइक सवार रोड पर गिरकर घायल हो गए। घटना की सूचना स्थानीयों ने सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहाँ डॉक्टर ने एम०यू० खान को प्रथमिक उपचार के बाद घर जाने की सलाह दिया वही सुलेमान को भर्ती कर इलाज कर रहे है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
बारात में डीजे संचालक की मौत से अफरातफरी, गमगीन माहौल में विदा हुई दुल्हन
चित्र
पति के पुण्यतिथि पर सपा नेत्री किया नेत्रदान
चित्र
अध्यक्ष पद के लिए राजेंद्र कुमार मिश्रा तथा महासचिव पद के लिए लक्ष्मी सिंह गौतम विजई घोषित
चित्र
*फतेहपुर में फिर एक ऐसे कप्तान की कमान है, जिसने खुद संघर्ष कर सफलता पाई*
चित्र
ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों को करारा जवाब देने पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ में मनाई खुशी
चित्र