खागा जिला कानपुर प्रांत में गंगा समग्र की विशेष बैठक हुई संपन्न
प्रांतीय सह संयोजक शिवबोधन मिश्रा जी द्वारा की गई नवनियुक्त जिला सह संयोजक के पद पर श्रवण कुमार तिवारी की घोषणा
फतेहपुर/खागा। कानपुर प्रांत अंतर्गत गंगा समग्र की विशेष बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें जिले के कोने कोने से कार्यकर्ताओं का आगमन हुआ। गंगा समग्र की इस विशेष बैठक में कानपुर प्रांत से आए हुए माननीय प्रांतीय सह संयोजक शिवबोधन मिश्रा ने अपने विचारों के माध्यम से गंगा समग्र पर विभिन्न आयामों को लेकर चर्चा की। जिसके विषय में कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि गंगा यमुना नदी या सरोवर तालाब आदि के तट पर जाना और जनसहयोग के माध्यम से आरती पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न करना है। जिससे लोगों की भावनाओं में विशेष परिवर्तन होगा। साथ ही जलाशयों की मर्यादा भी बचेगी।इस पुनीत कार्य से सनातन संस्कृति की रक्षा में बल मिलेगा। समाज में भारी बदलाव देखने को मिलेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित भाई प्रवीण पाण्डेय ने अपने विचारों के अंदाज में नदियों के संरक्षण की बात कहते हुए बताया कि हमारा ही नहीं अपितु सम्पूर्ण प्राणी जगत का जीना मुश्किल हो जाएगा यदि हम सभी लोगों ने मिलकर नदियों को बचाने का काम नहीं किया। उनका कहना है कि नदियां हमारी जीवन दायिनी है।इस लिए इनका संरक्षण करना नितांत आवश्यक है। अभी हाल ही में बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ने अपने सहयोगियों के साथ यमुना नदी की तलहटी से पैदल यात्रा करते हुए गांव गांव में जाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया।शाम होते ही किसी गांव में विश्राम के दौरान चौपाल लगाकर नदियों को बचाने की पूरी बात कही।जिसका लोगों ने मिलकर समर्थन किया। बुंदेलखंड राज्य घोषित कराने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी को खून से खत लिखकर संदेश भेजने का जनहित में काम किया। साथ ही आर एस एस के जिला प्रचारक ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि मानो मां कहना ही अपराध हो गया है। गंगा को मां कहा गया तो लोगों ने मैली करना शुरू कर दिया। जबकि गंगा मैया तो वैसे भी प्राणी मात्र के उद्धार हेतु अवतरित हुई है।गौ माता को मां कहा गया तो लोगों ने घरों से बेघर कर दिया। अपनी जन्म दात्री मां को मां कहा गया तो वृद्धाश्रम पहुंचा दिया गया। जिला संयोजक रामप्रसाद ने अपने विचारों से गंगा समग्र के विभिन्न आयामों शिक्षा आयाम ,स्वास्थ्य आयाम प्रचार प्रसार आयाम आदि को बढ़ाने की बात कही है। जिसके लिए गंगा समग्र की टीम गांव गांव में जाकर चौपाल लगाएगी तथा साथ ही विभिन्न आयामों में लोगों की सदस्यता बढ़ा कर टीम को मजबूती प्रदान करेगी । जिला संयोजक ने यह भी बताया कि गंगा समग्र में सभी साथियों को सहयोगी की भूमिका में नदियों की स्वच्छता व संरक्षण अभियान में सहयोग देना है।वहीं नवनियुक्त जिला सह संयोजक श्रवण कुमार तिवारी ने अपने मुक्तक काव्य शैली में मां गंगा की विशेषताओं का वर्णन करते हुए कहा कि मां गंगा हम सभी की मोक्षदायिनी हैं।हम सभी का प्रमुख कर्तव्य है कि हम सभी मिलकर मां गंगा सहित सभी जलाशयों की मर्यादा को बचाने का काम करें। जिससे मानव जीवन धन्य हो सके। स्वच्छ भारत मिशन पर वर्तमान भारत सरकार के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी या फिर उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ ने पूरी निष्ठा के साथ अभियान को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।उसी कड़ी में मां गंगा को बचाने के लिए गंगा समग्र के माध्यम से सम्पूर्ण भारत में नदियों का जल संरक्षण करने तथा सम्बद्ध घाटों को स्वच्छ रखने पर जोर देने का काम तेजी के साथ शुरू कर दिया गया है।हम सभी देशवासियों का दायित्व है कि जल संरक्षण करने तथा स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखकर विभिन्न जलाशयों में गंगा आरती पूजन कर सम्पूर्ण जनमानस में श्रद्धा विश्वास की भावना को जागृत करना है। जिससे सनातन संस्कृति की रक्षा हो सके। प्राणियों का जीवन सुखी स्वर्णिम भविष्य के साथ सुरक्षित हो सके। गंदगी से सभी को पता है कि संक्रमण काल की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। अतः समय रहते हुए शहर से गांव तक सभी आयामों के कार्यकर्ता तैयार करना अनिवार्य है। जिससे शीघ्रता से इस अभियान को सफल बनाया जा सके। सैकड़ों कार्यकर्ताओं की संख्या में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कानपुर प्रांत के प्रांतीय सह संयोजक शिवबोधन मिश्रा ने अंत में विभिन्न आयामों को तय करने की बात कहते हुए बताया कि आगामी 4नवम्बर 2023 को राष्ट्रीय नदी दिवस घोषित की गई है जिसका कार्यक्रम नदियों सरोवरों तालाबों आदि के किनारे आरती पूजन के साथ मनाया जाएगा। तभी जिला संयोजक रामप्रसाद विश्वकर्मा ने बताया कि हमारे यहां खागा जिला कानपुर प्रांत अंतर्गत गंगा समग्र का कार्यक्रम नौबस्ता घाट पर मां गंगा की आरती पूजन कर पूर्ण किया जाएगा।
इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रांतीय सह संयोजक शिवबोधन मिश्रा, जिला प्रचारक, बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय, जिला संयोजक रामप्रसाद विश्वकर्मा, नवनियुक्त जिला सह संयोजक श्रवण कुमार तिवारी, स्तम्भकार देवव्रत त्रिपाठी सहित अन्य तमाम गांवों से ग्रामीण व स्थानीय लोग मौजूद रहे।