स्वास्थ्य विभाग में संचालित समस्त कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
 स्वास्थ्य विभाग में संचालित समस्त कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक सम्पन्न 
फतेहपुर।स्वास्थ्य विभाग में संचालित समस्त कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार मे जिलाधिकारी महोदया श्रीमती सी.इंदुमती की अध्यक्षता में संपन्न हुई। स्वास्थ्य विभाग में संचालित कार्यक्रमों की प्रोजेक्टर के माध्यम से पीपीटी को देखा और कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारियो को निर्देशित किया कि नागरिकों को संवेदनशीलता के साथ बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराए। स्वास्थ्य केन्द्रों में साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाय साथ ही बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण नियमानुसार कराया जाय, कि निगरानी बनाए रखने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि सभी प्रसव केंद्रों पर विगत 03 माह में होने वाले प्रसव की रिपोर्ट से अवगत कराए, शिशु मृत्यु दर, मातृ मृत्यु दर एवं प्रजनन दर को अवश्य शामिल करे और होने वाले शिशु/मातृ मृत्यु का स्पष्ट कारण से भी अवगत कराया जाय। उन्होंने कहा कि गर्भवती/धात्री महिलाओ को शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं से लाभान्वित कराए साथ ही योजनाओं एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी करे। ब्लड जांच के लिए प्रयोग किए जाने वाले सभी उपकरणों की क्रियाशीलता व क्षमता का आकलन समय समय पर करते रहे जिससे कि नागरिकों के होने वाले टेस्ट करने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। स्वास्थ्य केन्द्रों में मरीजों को स्वयं सहायता समूहों या अन्य माध्यमों से भोजन, नाश्ता दिया जा रहा है, और निगरानी बनाए रखे ताकि गुणवत्तापूर्ण भोजन, नाश्ता मिल सके और समूहों का समय से भुगतान किया जाय। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि पोस्टमार्टम का कार्य पूरी संवेदनशीलता के साथ कराए, साथ इसकी रिपोर्ट निष्पक्ष दे और इसकी निगरानी लगातार करते रहे । 102, 108 एम्बुलेंस की क्रियाशीलता पर निगरानी बनाए रखे ताकि नागरिकों तक स्वास्थ्य सुविधाएं समय से पहुंच सके। 
   इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सूरज पटेल, प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज श्री डा0 आर0पी0 सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अशोक कुमार,  सीएमएस पुरुष, सीएमएस महिला, डीपीएम श्री लाल चन्द्र, एएआरओ, समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने पर थाने में न्याय न मिलने पर महिला ने एस पी से की शिकायत
चित्र
लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़
चित्र
हनुमान एवं श्री राम को मुस्लिम बताने वाले शिक्षक पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला: राहुल प्रधान
चित्र