जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यक्रमों की बैठक जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के साथ संपन्न।
फतेहपुर।कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार मे जिलाधिकारी महोदया श्रीमती सी.इंदुमती की अध्यक्षता में विकास कार्यक्रमों की बैठक जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के साथ संपन्न हुई। उन्होंने शासन की विकासपरक, जनकल्याणकारी योजनाओं, निर्माण कार्यों की विस्तृत कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग से चरणबद्ध तरीके से पारदर्शिता के साथ कार्यदायी संस्थाएं पूर्ण कराए,के साथ ही जिन विभागो के निर्माण कार्य चल रहे है समय समय पर निरीक्षण करते रहे और भौतिक प्रगति से अवगत भी कराएं। सीएम डैस बोर्ड में जो रिपोर्ट फीड किया जाना है समय से कराए साथ ही त्रुटि हो गई है तो संबंधित अपने मुख्यालय से संपर्क कर सही कराए। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन योजनाओं कि प्रथम किस्त के भुगतान के बाद जिले स्तर पर तकनीकी टीम गठित कर जांच कराए और रिपोर्ट से अवगत भी कराएं। जिन निर्माणाधीन परियोजनाओं में बजट देने के लिए उपभोग प्रमाण पत्र(U.C.) चली गई परंतु अभी तक बजट नहीं मिला है, के लिए पत्राचार किया जाय। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्थाएं जिन विभागो का कार्य चल रहा उन विभागो के अधिकारियो का उपभोग प्रमाण पत्र में हस्ताक्षर कराकर शासन को भेजे। आकांक्षी जनपद के जिन विभागो के इंडिकेटेरो पर कार्य किया जा रहा है, संबंधित पोर्टल पर संबंधित विभाग समय से फीड करे ताकि जनपद की रैंकिंग सही रहे और जो विभाग समय से फीड नहीं करते है उनकी रिपोर्ट से अवगत कराए के निर्देश जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सूरज पटेल, प्राचार्य राजकीय मेडिकल कालेज डा0 आर0पी0 सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अशोक कुमार, उप जिलाधिकारी बिंदकी श्री अनिल यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला कृषि अधिकारी सहित अनेक जनपद स्तरीय अधिकारीगण एवं कार्यदायी संस्थाएं उपस्थित रहे।