खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
फतेहपुर।खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार मे जिलाधिकारी श्रीमती सी. इंदुमती की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जाय। फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स के माध्यम से आम नागरिकों को खाद्य सुरक्षा के लिए जागरूक करने के लिए कार्ययोजना बनाकर जनपद में वृहद अभियान चलाया जाय, कोई क्षेत्र छूटने ना पाए। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में संचालित चाट, पिज्जा, बर्गर, फास्ट फूड के ठेले के खाद्य कारोबारकर्ताओ को नगर पालिका क्षेत्र में स्ट्रीट फूड हब स्थापित करने के लिए स्थान चयनित करने हेतु अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सदर को निर्देश दिए। जनपद में संचालित आबकारी की समस्त थोक, फुटकर दुकानों, खाद्य रसद विभाग की उचित दर की समस्त दुकानों, खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों(कोल्ड स्टोरेज)का खाद्य लाइसेंस पंजीकरण, नवीनीकरण से जो शेष रह गयी है संबंधित विभाग से समन्वय बनाकर कैंप लगाकर पंजीकरण/नवीनीकरण का कार्य पूरा कराया जाय । समय-समय पर व्यापार मंडल के सहयोग से लाइसेंस के पंजीकरण/नवीनीकरण के लिए कैंप का आयोजन किया जाय। जनपद में मेडिकल कालेज, पुलिस लाईन एवं कारागार में संचालित कैंटीन को एफ0एस0एस0ए0आई0 योजना के तहत ईट राईट कैंटीन अच्छादित करने के लिए पत्राचार किया जाय। औषधि विक्रेताओं द्वारा नारकोटिक्स ड्रग्स के क्रय, विक्रय का एक रजिस्टर में विवरण लिखे साथ ही अभी तक नारकोटिक्स के लिए किए गए प्रवर्तन कार्यों की रिपोर्ट से अवगत भी कराए। उन्होंने सहायक आयुक्त(खाद्य)-II को निर्देशित किया कि विनिर्माण/रिकैपरर्स/रिलेबलर्स को वार्षिक रिटर्न फाइल समय से करने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करके व्यापारियों को जागरूक किया जाय। 
इस अवसर पर सहायक आयुक्त(खाद्य)-II, पुलिस क्षेत्राधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, जिला आबकारी अधिकारी, एसीएमओ, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सदर सहित व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र