मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पिकअप मे पांच भैंस पकड़ी
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पिकअप मे पांच भैंस पकड़ी
---- पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा हुआ दर्ज
बिंदकी फतेहपुर
मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने भूख प्यास से परेशान पिकअप मे लदी पांच भैंस पकड़ लिया इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनके खिलाफ पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया
     जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात को मुखबिर की सूचना पर खजुहा चौकी इंचार्ज भारत सिंह ने पुलिस बल के साथ घोरहा मोड़ के निकट से भूख प्यास से परेशान पिकअप में लदी पांच भैंस पकड़ लिया इस मौके पर पुलिस ने पिकअप सवार दो आरोपियों हसीम निवासी मोहल्ला कजियाना कस्बा बिंदकी कोतवाली बिंदकी जनपद फतेहपुर तथा सोएब निवासी उटार खाना कर्बी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया पुलिस ने दोनों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है खजुहा चौकी इंचार्ज भारत सिंह ने बताया कि मुखबिर की सटीक सूचना पर पिकअप मे लदी पांच भैंस पकड़ी गई दो लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है
टिप्पणियाँ