जन शिक्षण संस्थान द्वारा श्रमदान कर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का किया समापन
बॉदा - जन शिक्षण संस्थान, बॉदा द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल के जयन्ती पर राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ ग्रहण का कार्यक्रम संस्थान के विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्रो में किया गया इस कडी में संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा केन जल आरती एवं वंदन स्थल पर 01 घण्टे का श्रमदान कर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का समापन किया गया तथा निदेशक मो0 सलीम अख्तर जी की अध्यक्ष्ता में संस्थान के कर्मचारी एवं प्रशिक्षणार्थियों ने लौह पुरूष की जयन्ती पर भारत की एकता एवं अखंडता बनाये रखने के लिये शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।।
संस्थान के निदेशक मो0 सलीम अख्तर ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि सरदार बल्लभ भाई पटेल भारत के लौह पुरूष थे जिन्होने भारत की एकता और अंखडता के लिये बहुत ही सराहनीय कार्य किया सरदार पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को हुआ था उन्होने भारत के लिये गृहमंत्री एवं उप प्रधानमंत्री के पद पर कार्यरत रहे। संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि भारत की स्वतंत्रता के बाद वह भारत के पहले गृहमंत्री व उप प्रधानमंत्री रूप में जाने जाते है पटेल जी महात्मा गॉधी के साथ पूर्ण रूप से जुडे हुए थे महात्मा गॉधी जी की मृत्यु के दो माह के भीतर ही 15 दिसंबर 1950 को दिल का दौरा पडने के कारण उनकी मृत्यु हो गई। संस्थान के लेखाकार श्री लक्ष्मीकान्त दीक्षित द्वारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान बताया कि सरदार बल्लभ भाई पटेल महात्मा गॉधी के कार्यो व आर्दशो से प्रेरित होकर, वह भी भारत की स्वतंत्रता के लिये किये जा रहे संघर्ष में शामिल हो गये उन्होने ब्रिटिश सरकार द्वारा लगाए गए कर के भुगतान के विरोध में खेडा, बारडोली, गुजरात के अन्य क्षेत्रों से किसानों को संगठित किया और गुजरात में एक गैर हिंसक सविनय अवज्ञा आंदोलन की स्थापना की वह अपने लक्ष्य में सफल हुए और ब्रिटिश सरकार को उस वर्ष के राजस्व कर के भुगतान को माफ करना पडा इसी के साथ वह गुजरात के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक बन गयें। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी श्री सौम्य खरे द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य मे उपस्थित प्रतिभागियों को एकता के प्रति शपथ दिलाया तथा साथ ही साथ बताया गया कि राष्ट्रीय एकता दिवस कि शुरूआत भारत में केन्द्रीय सरकार द्वारा सन् 2014 में की गई सरदार बल्लभ भाई पटेल द्वारा देश को हमेशा एकजुट करने के लिये अनेको प्रयास किये गये इन्हे कार्यो को याद करते हुये उन्हे श्रंद्धाजली अर्पित करने के लिये इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप बनाने का फैसला किया गया तथा कार्यक्रम समापन कर आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के सहा0 कार्यक्रम अधिकारी मंयक सिंह, क्षेत्र सहायिका शिवांगी द्विवेदी, परिचर मनोज कुमार तथा संस्थान की अनुदेशिका श्रीमती सीता तिवारी, कु0 पारूल, शालिनी द्विवेदी सहित 100 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।