मूर्ति विसर्जन को आए युवक की पिकअप से कुचलकर दर्दनाक मौत
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के भिटौरा गंगा घाट पर मूर्ति विसर्जन करने आये युवक को घाट के समीप पिकअप ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार असोथर थानां क्षेत्र के लढौली गाँव निवासी रामजी लाल का 20 वर्षीय पुत्र शुभम कल मूर्ति विसर्जन में हुसैनगंज थाना क्षेत्र के भिटौरा गंगा घाट आया था। जब वह वापस जाने लगा तभी भिटौरा के समीप पिकअप ने उसको कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत जो गई। घटना की सुचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।