बृद्ध महिला की अचानक हुई मौत, परिजनों ने कराया पोस्टमार्टम
फतेहपुर। औंग थानां क्षेत्र के बनियन खेड़ा गाँव मे अचानक एक बृद्ध महिला की मौत हो गई। मौत को परिजनो ने सन्दिग्ध मानते हुए स्थानीय पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार औंग थानां क्षेत्र के बनियन खेड़ा गाँव निवासी स्व लक्ष्मी की 80 वर्षीय पत्नी भगौते जो लगभग दो वर्षों से बीमार चल रही थी। जिसका इलाज घर पर चल रहा था। अचानक उसकी सन्दिग्ध मौत हो गई तो परिजनों ने मौत की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया।