हाइटेंसन टूटे बिजलीं के तार के करन्ट की चपेट में आकर मजदूर की मौत
हाइटेंसन टूटे बिजलीं के तार के करन्ट की चपेट में आकर मजदूर की मौत
फतेहपुर। जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के बरादान के समीप रास्ते में 11 हजार बिजलीं का तार टूटा पड़ा था। तभी रास्ते से गुज़रा मजदूर बिजलीं के करन्ट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के खटीकन पुरवा मजरे बहरौली गाँव निवासी रवि उर्फ परवीन का 19 वर्षीय पुत्र सन्दीप जो मेहनत मजदूरी करता था। आज भोर पहर वह काम के शिलसिले में वह घर से निकला था। जब वह बरादान के समीप पहुंचा तो रास्ते में 11 हजार बिजलीं का तार टूटा पड़ा था। सन्दीप बिजलीं के करन्ट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
चित्र
फतेहपुर में भी दर्ज उमर गौतम के खिलाफ धर्म परिवर्तन का मामला
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
आबूनगर डाक बंगले के सामने जननायक कपूरी ठाकुर चौराहा बनाने का प्रस्ताव पास होने पर सविता महासभा के पदाधिकारियो ने नगर पालिका अध्यक्ष का किया स्वागत
चित्र
लापता किशोरी के हाइवे के किनारे मिला हत्या युक्त शव
चित्र