देर रात्रि एक कच्चे मकान मे लगी आग, मकान जल कर हुआ राख
देर रात्रि एक कच्चे मकान मे लगी आग, मकान जल कर हुआ राख,

बांदा -  देर रात्रि एक मकान मे आग लगने से पूरा मकान जलकर खाक हो गया। जिसमें से 40 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान परिजनों के द्वारा लगाया गया।                                
मामला बांदा जनपद के बिचवाही गांव का है। जहां एक ही परिवार के छह लोग एक कच्चे मकान पर रहते थे, जिसमें बीते रात्रि  घर में आग लग गई, जिससे पूरा मकान जलकर खाक हो गया। आग से 40 लख रुपए का नुकसान होने का अनुमान परिजनों के द्वारा लगाया गया है। वहीं गांव के ही रहने वाले शिवकुमार पुत्र जगदीश के ऊपर आग लगाने का आरोप लगा है। वही तत्काल पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस के द्वारा शिवकुमार को घर से सोते समय हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं यह भी आरोप लगाया की सूचना देने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी 1 घंटे के बाद पहुंची, जब तक पूरा सामान जलकर खाक हो गया था। वही बताया कि सुबराती पुत्र भूरा सेठ ,पप्पू ,इकबाल जलील ,साबिर सुलेमान यह  सभी एक ही परिवार के हैं, जिससे इन्होंने बताया कि हमारे मकान में आग लगने से 40 लख रुपए का नुकसान का अनुमान लगाया गया है।
टिप्पणियाँ