प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर अबैध धन उगाही करने का आरोप
लाभार्थियों ने डूडा ऑफिस में जमकर काटा हंगामा
बाँदा - प्रधानमंत्री आवास योजना में कमीशन बाजी का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा आज एक लाभार्थी ने विभाग में पहुंचकर जमकर हंगामा काटा और आरोप लगाया कि संदीप कुमार नाम का व्यक्ति जो विभाग से संबंधित है प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर अगली किस्त जारी करने के लिए ₹15000 मांग रहा है लाभार्थी ने कहा, बिना पैसे लिए किस्त जारी नहीं कर रहा और जब उससे आवास बनाने के लिए किस्त जारी करने की मांग की जाती है तो वह कहता है कि ₹15000 पहले दो तब क़िस्त देंगे इस बात को लेकर आज लाभार्थी ने जमकर उपद्रव किया वहीं जिला बचत अधिकारी प्रभारी परियोजना अधिकारी डूडा राकेश जैन से बात की तो उन्होंने मीडिया को बताया कि लाभार्थी की एक क़िस्त 50000 रुपये की जारी हो चुकी है और दूसरी क़िस्त जियोटेक होने के बाद जारी कर दी जाएगी साथ ही परियोजना अधिकारी डूडा राकेश जैन ने कहा कि अगर लाभार्थी के आरोप सही पाए जाते हैं तो संबंधित कर्मचारी या फिर जो दलाली के नाम पर पैसे ले रहा है उसके खिलाफ fir करवा दी जाएगी ओर अगर संस्था दोसी होगी तो जिलाधिकारी के माध्यम से संस्था को ब्लैकलिस्टेड करने की संस्तुति शासन को भेज दी जाएगी।