अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक की इलाज के दौरान मौत, परिजनों में मचा कोहराम
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक की इलाज के दौरान मौत, परिजनों में मचा कोहराम
फतेहपुर। जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र सुकेती गाँव की बजार करने आए बाइक सवार युवक को वापस जाते समय बजार के समीप अज्ञात वाहन उसकी बाइक को टक्कर मारता हुआ निकल गया। वाहन की टक्कर से बाइक चालक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना स्थानीयों ने सरकारी एम्बुलेन्स को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची एम्बुलेन्स घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुँची। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के देवलान गाँव निवासी राम दास का 40 वर्षीय पुत्र परवेस बाइक पर सवार होकर सुकेती बाजार करने गया था। जब वह बजार से फारिग होकर वापस घर के लिए निकला तो बजार के समीप अज्ञात वाहन उसकी बाइक को टक्कर मारता हुआ निकल गया। वाहन की टक्कर से परवेस गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना स्थानीयों ने सरकारी एम्बुलेन्स को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची एम्बुलेन्स घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुँची। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल का इलाज कर रहे थे। तभी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मृतक के परिजनों को हुई तो जिला अस्पताल पहुंचे और सभी का रोरो कर हाल बेहाल होता रहा।
टिप्पणियाँ