मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में तंबाकू धूम्रपान मुक्त एवं पी0आर 0आई 0कार्यशाला का किया गया आयोजन
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में तंबाकू धूम्रपान मुक्त एवं पी0आर 0आई 0कार्यशाला का किया गया आयोजन
फतेहपुर।विकास भवन, सभागार में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत तम्बाकू धूम्रपान मुक्त एवं पी०आर०आई० कार्यशाला का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। मुख्य विकास अधिकारी ने सर्वप्रथम तम्बाकू मुक्त एन०सी०सी० कैडेट की रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी ने पीले रंग के गुब्बारों को खुले आकाश में छोड़ते हुये तम्बाकू मुक्त जनपद फतेहपुर की शुरूआत की गई। इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद तम्बाकू मुक्त घोषणा पत्र का अनावरण फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया । उन्होंने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को बताया कि महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, उ०प्र० लखनऊ के आदेशानुसार एवं उ०प्र० वालेन्ट्री हेल्थ एसोसिएशन के सहयोग से गिरीविकास संस्थान लखनऊ के सर्वे के आधार पर फतेहपुर को प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने कार्यालयों को घूम्रपान मुक्त रखते हुये किये गये घोषणा को अनावरत रूप से जारी रखें। 
 डा0 अशोक कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि आप अपने आपको स्वस्थ्य रखते हुये समाज को आगे ले जाने का कार्य कर सकते हैं। क्योंकि तम्बाकू पान मसाला खाकर के आप अपना और अपने परिवार का सही तरह से पालन पोषण नहीं कर पायेंगे। 
डा० अल्का शर्मा, ज्वाइंट डायरेक्टर, एन०सी०डी० लखनऊ ने बताया कि गैर संचारी रोग का समय लम्बा होता है। लोगों को देर में पता चलता है और जो लोग धूम्रपान का प्रयोग करते हैं। वह इसके शिकंजे में जल्दी आ जाते है, जिससेआयु से पहले उनकी मृत्यु हो जाती है। 
पुलिस क्षेत्राधिकारी  द्वारा बताया गया कि तम्बाकू मुक्त फतेहपुर घोषित होने के उपरांत भी हमे आगे कार्य करते रहना है। हमे लगातार समाज को लेकर के इंफोर्समेंट करते रहना है, जिससे फतेहपुर पूर्णतयः तम्बाकू मुक्त घोषित रहे। हमे प्रयास के साथ सभी को जागरूक कराते हुये जुर्माना कर, अपने अपने संस्थानों कार्यालयों को तम्बाकू मुक्त रखना है।
सतीष त्रिपाठी, राज्य सलाहकार, राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम द्वारा बताया गया कि युवा को इस तम्बाकू जैसे नशे से दूर रखना साथ ही इलेक्ट्रानिक सिगरेट से युवा आय दिन शिकार होते जा रहे हैं।  पुनीत श्रीवास्तव, क्षेत्रीय समन्वयक द्वारा कोटपा अधिनियम 2003 तम्बाकू मुक्त की प्रक्रिया को पी०पी०टी० 1०टी० के माध्यम से फैक्टशीट को दर्शाया गया। 
डा० सुरेश कुमार, नोडल अधिकारी तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ फतेहपुर द्वारा सभी को कार्यशाला में उपस्थित होने हेतु धन्यवाद दिया गया।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र