हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाबा - ए -इलेक्ट्रो होम्योपैथिक,मसीह -उल-हिंद डॉ.नन्द लाल सिन्हा का 135 वां जन्मदिवस

 हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाबा - ए -इलेक्ट्रो होम्योपैथिक,मसीह -उल-हिंद डॉ.नन्द लाल  सिन्हा  का 135 वां जन्मदिवस 



फतेहपुर।बाबा - ए -इलेक्ट्रो होम्योपैथिक,मसीह -उल-हिंद डॉ.नन्द लाल  सिन्हा जी का 135 वां जन्मोत्सव कार्यालय जनपद फ़तेहपुर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

बोर्ड आफ़ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक  मेडिसिन उ.प्र.द्वारा संचालित जनपद कार्यालय एवं काउंट मैटी मेमोरियल क्लीनिक खम्भापुर,फ़तेहपुर में ज़िला प्रभारी अधिकारी ई.एच.डा.वकील अहमद एवं पूर्व सुबेदार मेजर उ.प्र.पुलिस हाजी अनीस उल्ला ने डा.काउंट सीज़र मैटी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मसीह-उल-हिंद के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रभारी अधिकारी ने बताया कि आज इलेक्ट्रो होम्योपैथी किसी पहचान की मोहताज नहीं है उ.प्र.शासन चिकित्सा अनुभाग -6 के अंतर्गत *इलेक्ट्रो होम्योपैथ चिकित्सक , इलेक्ट्रो होम्योपैथी से चिकित्सा सेवा कार्य  पूर्ण सम्मान जनक तरीक़े से कर सकते हैं।

प्रभारी अधिकारी ने कहा कि  बोर्ड रजिस्ट्रेशन एवं ज़िला पंजीयन कराए बिना चिकित्सा सेवा कार्य की अनुमति नहीं है।यह  बोर्ड आफ़ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिसिन उ.प्र एवं शासन की मंशा के अनुरूप नहीं है। गोष्ठी के अंत में सभी का आभार प्रकट करते हुए मुंह मीठा कराया गया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र