संपूर्ण समाधान दिवस में 157 में 5 शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण
संपूर्ण समाधान दिवस में 157 में 5 शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण
----- जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने सुनी समस्याएं
------ सबसे अधिक राजस्व की रही समस्याएं
बिंदकी फतेहपुर
संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी के कारण फरियादियो की भारी भीड़ रही कुल 157 फरियादियों ने शिकायत किया जिसमें पांच का मौके पर निस्तारण किया गया सबसे अधिक राजस्व विभाग की शिकायत रहे और स्वास्थ्य विभाग की केवल एक शिकायत रही
    शनिवार को नगर के तहसील रोड स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी सी इंदुमती तथा पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह की मौजूदगी के कारण फरियादी अधिक संख्या में रहे कुल 157 लोगों ने शिकायत किया जिम राजस्व के 79 पुलिस के 38 विकास के 13 समाज कल्याण विभाग के 16 तथा स्वास्थ्य विभाग का केवल एक एवं अन्य 10 समस्या रही इनमें से पांच शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया जबकि 152 शिकायतों का निस्तारण करना शेष रह गया संपूर्ण समाधान दिवस में थाना चांदपुर क्षेत्र के मरवाही का डेरा मजरे दपसौरा निवासी श्री राम तथा भगवान दिन ने शिकायत किया कि गांव के दो सगे भाई विजय सिंह एवं वीरू ने शक मार्ग संख्या 2844 में नीव खोद कर मकान बनाने का काम कर रहे हैं मना करने पर अपशब बोलते हैं और मारपीट में आम आधा हो जाते हैं शिकायत किया कि चक मार्ग में मकान बनने से आवागमन बाधित होगा वही इस मामले में मौजूद अधिकारियों ने जांच कर कारवाई किया बात कही है इस मौके पर एसडीएम अनिल यादव सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे
टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र