जुआ खेलते समय 5 जुआड़ी पकड़े गए
जामा तलाशी व फड़ से मिले 27700
बिंदकी फतेहपुर।मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की कारवाई किया छापेमारी की कार्रवाई में 5 जुआड़ी पकड़े गए जामा तलाशी व फड़ से कुल 27700 बरामद हुए इसके अलावा 52 ताश के पत्ते भी मिले पांचो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जुवा अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की गई
जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह नगर के मोहल्ला ठठ राही में मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की छापेमारी की कार्रवाई में जुआ खेलते हुए अमन सोधिलाल देवेंद्र कुमार अंकित व सफीक को पकड़ लिया पुलिस ने फड़ से 26775 रुपया तथा जामा तलाशी में 925 रुपए बरामद किए कुल 27700 बरामद किए गए पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की इस मामले में पुलिस ने कहा कि यदि कहीं भी जुआ खेलने की जानकारी मिली तो छापेमारी की कार्रवाई की जाएगी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी इसी के तहत अपराधियों में भय का माहौल छाया हुआ है।